Friday, November 8, 2024
Friday, November 8, 2024
HomeBusinessRecord Rise In Stock Market : एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक में विलय...

Record Rise In Stock Market : एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक में विलय से बाजार में भरा जोश, सेंसेक्स 1500 अंक उछला, निफ्टी ने तोड़ा 18000 का लेवल

- Advertisement -

Record Rise In Stock Market

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
फ्लैट ग्लोबल संकेतों के बीच आज हफ्ते के पहले ही दिन भारतीय शेयर बाजार की धमाकेदार शुरूआत हुई। बाजार खुलते साथ दोनों इंडेक्स सेंसेक्स एवं निफ्टी में शानदार तेजी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1500 अंकों की तेजी के साथ 60770 के आसपास कारोबार कर रहा है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में 400 अंकों की बहुत बड़ी बढ़त है और ये 18000 का लेवल तोड़कर 18075 पर पहुंच गया है। इससे पहले सेंसेक्स 488 अंकों की बढ़त के साथ 59,764 पर खुला। वहीं ठरए का निफ्टी भी 139 अंकों की बढ़त के साथ 17,809 पर खुला था।

HDFC और HDFC Bank में 16 प्रतिशत का उछाल (Record Rise In Stock Market)

आज सबसे ज्यादा बढ़त HDFC और HDFC Bank में है। क्योंकि बाजार खुलने से कुछ मिनट पहले ही दोनों में मर्जर की न्यूज आई। इसके बाद कैपिटलाइजेश के हिसाब से HDFC अब सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी। HDFC और HDFC Bank दोनों शेयरों में 15 से 16 प्रतिशत तक का उछाल आया है। इनके अलावा बजाज फाइनेंस, टाइटन, एशियन पेंट्स के स्टॉक्स में दिखी। बैंक के शेयर्स में तेजी और आॅटो में गिरावट रही।

बीते सप्ताह 3 बाजार में रही 3 प्रतिशत की तेजी (Record Rise In Stock Market)

(Record Rise In Stock Market) जानना जरूरी है कि बीते हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी करीब 3 फीसद की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे। Crude Oil की कीमतों में गिरावट से बाजार संभला था। पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1914.49 अंक यानी 3.33 फीसदी की बढ़त के साथ 59,276.69 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 517.45 अंक यानी 3.01 फीसदी की मजबूती के साथ 17,670.45 के स्तर पर बंद हुआ।

Also Read : ट्रकनेटिक इस वित्त वर्ष में राजस्व 6 फीसदी वृद्धि का लगाया अनुमान, कंपनी ने बताई वजह

Also Read : मारुति सुजुकी ने रखा 4 से 6 लाख सीएनजी कारों की बिक्री का लक्ष्य

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR