Monday, October 21, 2024
Monday, October 21, 2024
HomeShare marketShare Market Open हरे निशान पर खुला बाजार लेकिन शुरूआती एक घंटे...

Share Market Open हरे निशान पर खुला बाजार लेकिन शुरूआती एक घंटे में ही गंवाई बढ़त, दोनों इंडेक्स फिर लाल

- Advertisement -

Share market open
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन हरे निशान में खुला लेकिन ये बढ़त शुरूआती एक घंटे में ही खत्म हो गई और सेंसेक्स लाल निशान पर आ गया। आज सुबह सेंसेक्स 394 अंकों की तेजी के साथ 58,555 पर खुला था। दिन में इसने 58,757 का ऊपरी स्तर बनाया। लेकिन शुरूआती एक घंटे में सेंसेक्स 180 प्वाइंट की फिसलन के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी आज 17,424 पर खुला था। लेकिन निफ्टी में भी तेजी बरकरार न रह सकी और 40 अंक नीचे 17360 पर कारोबार कर रहा था।

टॉप गेनर शेयर

निफ्टी में आज टाप गेनर शेयर में लार्सन एंड टूब्रो है। शुरू में इसमें 3 प्रतिशत तक का उछाल आया। फिलहाल ये 2 प्रतिशत की तेजी के साथ 1822 पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीपीसीएल और आईओसी के शेयर भी तेजी में है।

टाप लूसर शेयर

निफ्टी में आज नेस्ले का शेयर टाप लूसर पर कारोबार कर रहा है। ये 1.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19170 पर है। इसके अलावा भारती एयरटेल और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का शेयर भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Read More : Reliance Capital के खिलाफ आरबीआई की दिवाला कार्यवाही शुरू, एनसीएलटी में आवेदन

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR