DCX Systems
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
इलेक्ट्रॉनिक सब-सिस्टम्स और केबल हानेर्सेज बनाने वाली कंपनी DCX Systems ने सेबी के पास आईपीओ के जरिए 600 करोड़ रुपए जुटाने के लिए अपनी अर्जी दाखिल की है। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक इस आईपीओ में 500 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी होंगे जबकि 100 करोड़ रुपए के शेयर आॅफर फॉर सेल के तहत जारी किए जाएंगे।
आफर फॉर सेल के जरिए कंपनी के वर्तमान शेयर धारक और प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी की बिक्री करेंगे। जानकारी के मुताबिक कंपनी के प्रमोटरों NCBG होल्डिंग्स इंक और VNG टेक्नोलॉजी द्वारा 100 करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री आफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी।
वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करेगी कंपनी (DCX Systems)
(DCX Systems IPO) ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान और वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा। वहीं पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी रानियल एडवांस्ड सिस्टम्स में निवेश के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर और सामान्य कॉपोर्रेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा। माना जा रहा है कि कंपनी 50 करोड़ रुपये तक के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर भी विचार कर सकती है।
Also Read : देश में बेरोजगारी दर घटकर 7.6 फीसदी पर आई, सबसे ज्यादा बेरोजगारी 26.7 फीसदी हरियाणा में
Also Read : 16 दिनों में 9.96 रुपए प्रति लीटर बढ़े पेट्रोल के दाम, सीएनजी भी हुई 2.5 रुपए महंगी