Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
HomeUpcoming IPOIPO New Rule : आईपीओ में पैसा लगाने वाले रिटेल इंवेस्टर्स के...

IPO New Rule : आईपीओ में पैसा लगाने वाले रिटेल इंवेस्टर्स के लिए खुशखबरी, सेबी ने इस नियम में किया बदलाव

- Advertisement -

IPO New Rule

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आईपीओ में पैसा लगाने वाले रिटेल इंवेस्टर्स को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने एक बड़ा तोहफा दिया है। इससे जुड़े नियमों में एक बदलाव आया है जो छोटे निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड आफ इंडिया (SEBI) ने बताया कि ऐसे निवेशक अब 5 लाख रुपए तक की राशि का भुगतान यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से कर सकते हैं।

(IPO New Rule) दरअसल, किसी कंपनी के आईपीओ में निवेश करने के लिए रिटेल इंवेस्टर वढक से पेमेंट करते हैं तो अभी तक 2 लाख रुपए तक की बिड ही सबमिट कर सकते हैं। लेकिन अब नए नियम के हिसाब से आप 5 लाख रुपए तक की बिड सबमिट कर सकते हैं। ये नई लिमिट 1 मई के बाद आने वाले सभी आईपीओ के लिए मान्य होगी।

(IPO New Rule) इस बारे में SEBI ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि ये निर्णय किया गया है कि आईपीओ के लिए बोली लगाने वाले सभी रिटेल इंवेस्टर्स को पांच लाख रुपये तक की बोली लगाने के लिए UPI का इस्तेमाल करना चाहिए. इसी के साथ वो अपने आवेदन (बिड-कम-एप्लीकेशन) फॉर्म में अपनी यूपीआई आईडी भी दे सकते हैं। ये नए गाइडलाइन्स 1 मई, 2022 को या उसके बाद खुलने वाले पब्लिक इश्यू के लिए लागू होंगे।

Also Read : देश में बेरोजगारी दर घटकर 7.6 फीसदी पर आई, सबसे ज्यादा बेरोजगारी 26.7 फीसदी हरियाणा में

Also Read : 16 दिनों में 9.96 रुपए प्रति लीटर बढ़े पेट्रोल के दाम, सीएनजी भी हुई 2.5 रुपए महंगी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR