Monday, November 18, 2024
Monday, November 18, 2024
HomeBusinessMaruti Suzuki To Recall Eeco: मारुति सुजुकी व्हील रिम की समस्या को...

Maruti Suzuki To Recall Eeco: मारुति सुजुकी व्हील रिम की समस्या को ठीक करने के लिए वापस ले रही ईको, 19,731 गाड़ियों में है समस्या

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

Maruti Suzuki To Recall Eeco: मारुति सुजुकी इंडिया ईको वैन की कई गड़ियों को वापस लेने जा रही है। कंपनी व्हील रिम के आकार की गलत मार्किंग को ठीक करने के लिए ईको वैन की 19,731 गाड़ियां बाजार से वापस बुलाया है। यह जानकारी कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार में दी।

19 जुलाई व अक्टूबर 2021 के बीच की कारों में है समस्या

मारुति सुजुकी इंडिया की ओर से शेयर बाजार में दी गई जानकारी के मुताबिक, उसने एक नियमित निरीक्षण में पाया कि 19 जुलाई, 2021 और 5 अक्टूबर, 2021 के बीच बनी ईको की कुछ गाड़ियों में व्हील रिम के आकार को गलत तरीके से चिह्नित किया गया था। कंपनी ने कहा कि इनमें से कुछ वाहनों के पहिये पर रिम के आकार की गलत मार्किंग में सुधार के लिए उन्हें वापस लिया जा रहा है।

चेसिस नंबर से पता कर सकते समस्या

अगर आपके पास मारुति सुजुकी की ईको वैन है तो आप यह पता कर सकते हैं कि आपकी गांड़ी में यह समस्या है की नहीं। इसके लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर अपने वाहन का चेसिस नंबर डालना होगा, जिसके बाद पता चल जाएगी कि आपकी गाड़ी में यह समस्या है कि नहीं।

बाजार में दो वैरिएंट पर है यह कार (Maruti Suzuki To Recall Eeco)

कंपनी ने भारतीय बाजार में ईको को पेट्रोल और सीएनजी फ्यूल इंजन उतारा है। इस कार में 1196cc 5 MT G12B BS6 इंजन लगा है. पेट्रोल इंजन में 16.11 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी में 20.88 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज मिलती है। इसकी ईंधन भरने की  क्षमता 40 लीटर है और इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, चाइल्ड लॉक फॉर डोर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं

Also Read : देश में बेरोजगारी दर घटकर 7.6 फीसदी पर आई, सबसे ज्यादा बेरोजगारी 26.7 फीसदी हरियाणा में

Also Read : एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक में विलय से बाजार में भरा जोश, सेंसेक्स 1500 अंक उछला, निफ्टी ने तोड़ा 18000 का लेवल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR