Thursday, September 19, 2024
Thursday, September 19, 2024
HomeBusinessHeavy Fall In Share Market : सेंसेक्स 575 अंक टूटकर 59,034 पर...

Heavy Fall In Share Market : सेंसेक्स 575 अंक टूटकर 59,034 पर बंद

- Advertisement -

Heavy Fall In Share Market

इंडिया न्यज, नई दिल्ली:
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार भी साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन भारी गिरावट में बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 575 अंकों की गिरावट के साथ 59,034 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 168 अंकों की फिसलन के साथ 17639.55 पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स ने आज 309 अंक की गिरावट के साथ 59,301 के स्तर पर कारोबार की शुरूआत की। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 79 अंक फिसलकर 17728 के स्तर पर खुला था। बाजार खुलने के साथ ही 1565 शेयरों में तेजी, 548 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी।

सरकारी कंपनियों NTPC और पावरग्रिड के शेयरों ने नई ऊंचाई हासिल की है। आखिरी 5 ट्रेडिंग सेशन में NTPC 17 प्रतिशत तक चढ़ा है। आज 7 अप्रैल को ये शेयर 158 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। पावरग्रिड कॉपोर्रेशन भी 237.30 रुपए से बढ़कर 239.80 रुपए हो गया। आखिरी 5 कारोबारी सत्रों में इसमें 10.7 प्रतिशत की तेजी आई है।

सेंसेक्स के आज 30 में से 19 शेयर गिरावट में (Heavy Fall In Share Market)

Heavy Fall In Share Market
Heavy Fall In Share Market

सेंसेक्स के आज 30 में से 19 शेयरों में गिरावट रही और 11 शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट HDFC, Titan, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और कोटक बैंक देखी गई। वहीं डॉ रेड्डी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ICICI Bank  और सन फार्मा हरे निशान में बंद हुए हैं। आज रियल्टी और फार्मा शेयर्स में बढ़त रही।
बता दें कि बीते कारोबारी सत्र बुधवार को भी सेंसेक्स 566 अंक गिरकर 59,610 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 150 अंक की गिरावट के साथ 17,808 के स्तर पर बंद हुआ था।

अडानी विल्मर और अडानी पावर पर लगी ब्रेक (Heavy Fall In Share Market)

Heavy Fall In Share Market
Heavy Fall In Share Market

अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयर ने आज गुरुवार को भी कारोबार की अच्छी शुरूआत की और 52 सप्ताह का उच्चतम लेवल 639.30 को टच किया। लेकिन आज दोपहर तक यह 5 प्रतिशत गिरकर 578.50 रुपए पर बंद हुआ है। बीते दिन अडानी विल्मर (Adani Wilmar) का शेयर 608.90 रुपए पर बंद हुआ था।

वहीं पॉवर सेक्टर में तेजी के चलते अडाणी पावर (Adani Power) भी कुछ दिनों से बहुत तेज दौड़ रहा था। आज अडाणी पावर (Adani Power) की कहानी भी अडाणी विल्मर जैसी ही रही। ये शेयर भी पिछले 4 दिन से लगातार अपर सर्किट लगा रहा था। आज भी इस शेयर ने 52 सप्ताह का उच्चतम लेवल 256.95 टच किया। इसके बाद यह 5 प्रतिशत गिरकर 232.55 रुपए पर बंद हुआ है। बीते दिन यह शेयर 244.75 पर बंद हुआ था।

Also Read : एयर एशिया शुरू करेगा भारत से मलेशिया व थाईलैंड के बीच उड़ानें, जल्दी होंगी और सेवा बहाल

Also Read : देश में बेरोजगारी दर घटकर 7.6 फीसदी पर आई, सबसे ज्यादा बेरोजगारी 26.7 फीसदी हरियाणा में

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR