Sunday, November 24, 2024
Sunday, November 24, 2024
HomeBusinessEpfo Uan Recovery: EPFO का यूएएन भूल गए हैं तो न डारें...

Epfo Uan Recovery: EPFO का यूएएन भूल गए हैं तो न डारें और न ही काटें किसी ऑफिस चक्कर, बस घर बैठकर करें नियमों को फॉलो

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

Epfo Uan Recovery: EPFO का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी यूएएन (UAN) की अहमियत सबसे ज्यादा नौकरी पेशा वाले के लिए होती है। इस नंबर के माध्यम से नौकरी करने वाले लोग अपना प्रोविडेंट फंड (PF) खाते की जांच करते हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर किसी का खो गया हो यह फिर कहीं लिख कर भूल गया हो तो ऐसी स्थिति में क्या करें?

ऐसी स्थिति आने में पर सबसे पहले अपने मन से भय निकाल दीजिये कि अब क्या होगा। आज हम इस लेख पर इसकी के समाधान की बात करेंगे। इस समाचार के निष्कर्ष के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में नेट डाटा रखना होगा, ताकि  उसको आप अपने कंप्यूटर से कनेक्ट कर सके या फिर अपने मोबाइल से ही काम कर सकें। चलिए अब जानते हैं कि आपको अगर आप आपका यूएएन नंबर खो जाए तो किसको कैसे हासिल करें। इसको हासिल करने के लिए नीचे चरणबद्ध तरीके से बातया है। बस आपको उस चरणबद्ध तरीके को अपनाना है।

12 अंकों को होता UAN

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सभी अंशधारकों के लिए अलग-अलग यूएएन करता है। यह आधार नंबर की तरह 12 डिजिट का होता है।

इन चरणबद्ध तरीकों से कर सकते हैं यूएएन नंबर रिकवर (Epfo Uan Recovery)

  • सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाएं।
  • EPFO की वेबसाइट पर सर्विसेज में जाकर फॉर Employees पर क्लिक करें।
  • इसके बाद मेंबर यूएएन पर क्लिक करें।
  • इस पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर यूएएन के जरिए लॉग-इन का विकल्प दिखेगा।
  • उसके ठीक नीचे यूएएन को जानें (Know Your UAN) का विकल्प दिखेगा।
  • इस पर क्लिक करें।
  • अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, जिसे आपने पीएफ खाते से जोड़ रखा है।
  • इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड डालें।
  • इसके बाद रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करें।
  • ओटीपी वेरिफाई होने के बाद नया पेज खुलेगा।
  • उसमें अपना विवरण दर्ज करें।
  • इसमें आपको अपना नाम, जन्म तिथि. उसके बाद आधार, पैन या पीएफ मेंबर आईडी में से एक विकल्प को चुनना है।
  • अगर आपका पीएफ खाता आपके आधार और पैन से लिंक नहीं है तो मेंबर आईडी विकल्प चुनें।
  • अब अपना आधार या पैन या पीएफ मेंबर आईडी और कैप्चा दर्ज कर शो मॉई यूएएन (Show My UAN) पर क्लिक करें।
  • आपका UAN आपको दिखने लगेगा।
  • इसे ठीक से नोट करके रख लें।

Also Read : एयर एशिया शुरू करेगा भारत से मलेशिया व थाईलैंड के बीच उड़ानें, जल्दी होंगी और सेवा बहाल

Also Read : देश में बेरोजगारी दर घटकर 7.6 फीसदी पर आई, सबसे ज्यादा बेरोजगारी 26.7 फीसदी हरियाणा में

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR