Sunday, January 5, 2025
Sunday, January 5, 2025
HomeBusinessCoCa Cola New Plant : कोका कोला इस राज्य में लगाएगी प्लांट,...

CoCa Cola New Plant : कोका कोला इस राज्य में लगाएगी प्लांट, 1000 करोड़ का होगा निवेश

- Advertisement -

CoCa Cola New Plant

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
हिंदुस्तान कोका-कोला जल्द ही तेलंगाना में अपना दूसरा प्लांट स्थापित करेगी। कंपनी की योजना यहां 1000 करोड़ रुपए निवेश करने की है। इस बारे में जानकारी देते हुए हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज ने बताया कि तेलंगाना में उनका यह दूसरा प्लांट होगा।

यह प्लांट सिद्दीपेट जिले के बंदातिम्मारपुर के फूड प्रोसेसिंग पार्क में स्थापित होगा। आने वाले 5 साल के दौरान इस प्लांट में चरणबद्ध तरीके से निवेश किया जायेगा। पहले चरण में कंपनी की योजना 600 करोड़ रुपए निवेश करने की है। बाकी के 400 करोड़ रुपए कंपनी अलग अलग चरणों में निवेश करेगी।

संयंत्र में 50 फीसदी कर्मचारी महिलाएं होंगी

जानकारी के मुताबिक कंपनी ने तेलंगाना सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं। इसके तहत वह दूसरे उद्योगों को जल संसाधन प्रबंधन, ठोस कचरा प्रबंधन और युवाओं के कौशल विकास के क्षेत्र में मदद करेगी। कोका कोला के इस प्लांट के लिये राज्य सरकार ने 49 एकड़ जमीन आवंटित की है। बताया गया है कि यह तेलंगाना में कंपनी का दूसरा संयंत्र होगा। इस संयंत्र में 50 फीसदी कर्मचारी महिलाएं होंगी।

Also Read : Heavy Fall In Share Market : सेंसेक्स 575 अंक टूटकर 59,034 पर बंद

Also Read : देश में बेरोजगारी दर घटकर 7.6 फीसदी पर आई, सबसे ज्यादा बेरोजगारी 26.7 फीसदी हरियाणा में

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR