JSW Steel Production
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
मार्च तिमाही में जेएसडब्ल्यू स्टील के उत्पादन (JSW Steel Production) में बम्पर इजाफा हुआ है। कंपनी ने बताया कि 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में उसका कच्चे इस्पात का संयुक्त उत्पादन 37 प्रतिशत बढ़कर 59.8 लाख टन पर पहुंच गया। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 43.6 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया था।
कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि एकल आधार पर तिमाही के दौरान उसका उत्पादन 20 प्रतिशत बढ़कर 50.1 लाख टन हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 41.9 लाख टन था। एकल आधार तिमाही में कंपनी का परिचालन क्षमता का इस्तेमाल सुधरकर 98 प्रतिशत हो गया, जो अक्टूबर-दिसंबर में 94 प्रतिशत था।
वित्त वर्ष 2021-22 में एकल आधार पर कंपनी का उत्पादन 1.76 करोड़ टन रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 1.50 करोड़ टन से 17 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान अपने संयुक्त इस्पात उत्पादन में 38 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का उत्पादन 2.14 करोड़ टन रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1.55 करोड़ टन था।
Also Read : आरबीआई ने जीडीपी ग्रोथ दर घटाकर की 7.2 फीसदी, रेपो रेट में बदलाव नहीं
Also Read : देश में बेरोजगारी दर घटकर 7.6 फीसदी पर आई, सबसे ज्यादा बेरोजगारी 26.7 फीसदी हरियाणा में