Effect Of RBI Policy
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आज भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मौजूदा वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक नीति की समीक्षा की गई, जिसमें लगातार 11वीं बार रेपो दर में बदलाव न करने की बात कही गई। इसका पॉजीटिव असर न केवल शेयर बाजार पर पड़ा बल्कि रुपया भी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे चढ़कर 75.90 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ है।
(Effect Of RBI Policy) बता दें कि पिछले कारोबारी दिवस पर रुपया 19 पैसे की गिरावट के साथ 76.03 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.99 के भाव पर खुला। कारोबार के दौरान यह 75.70 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा और अंत में 75.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 13 पैसे की मजबूती को दर्शाता है।
(Effect Of RBI Policy) इस बीच, 6 प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 99.87 पर कारोबार कर रहा था। आज सुबह रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने रेपो रेट (Repo Rate) को 4 प्रतिशत पर कायम रखने की घोषणा करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के पास विशाल विदेशी मुद्रा भंडार है और केंद्रीय बैंक इसे संरक्षण देने के लिए तैयार है। इसके बाद शेयर बाजार में भी खरीदारी आई। सेंसेक्स 412 और निफ्टी 142 अंक चढ़कर बंद हुआ है।
Also Read : आरबीआई ने जीडीपी ग्रोथ दर घटाकर की 7.2 फीसदी, रेपो रेट में बदलाव नहीं
Also Read : बैंक बाजार 2023 तक लाएगी अपना आईपीओ, 1500 कर्मचारियों को देगी नौकरी