Thursday, September 19, 2024
Thursday, September 19, 2024
HomeBusinessSelling in Share Market : सेंसेक्स 350 अंक गिरकर 59073 पर पहुंचा

Selling in Share Market : सेंसेक्स 350 अंक गिरकर 59073 पर पहुंचा

- Advertisement -

Selling in Share Market

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन मिले जुले ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट के बीच भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरूआत हुई है। सेंसेक्स 114 अंकों की गिरावट के साथ 59,333 पर खुला जबकि निफ्टी 44 अंक गिरकर 17,740 पर खुला। खुलते साथ बाजार में बिकवाली आ गई।

सबसे ज्यादा गिरावट आज कळ, बैंक और फाइनेंशियल सर्विस में देखने को मिली है। इसके उल्ट मीडिया, मेटल और फार्मा स्टॉक्स में बढ़त है। फिलहाल सेंसेक्स (Sensex) 350 अंकों की गिरावट के साथ 59073 के मजबूत सपोर्ट पर टिका हुआ है। वहीं निफ्टी 98 अंक गिरकर 17685 पर कारोबार कर रहा है।

शुक्रवार को बढ़त में बंद हुआ था बाजार (Selling in Share Market)

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 412 अंक उछलकर 59,447 पर और निफ्टी में 144 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था। शुक्रवार से पहले 3 दिन बाजार में गिरावट रही थी लेकिन शुक्रवार को आरबीआई की मोद्रिक नीति की बैठक में रेपो रेट पहले की तरह बरकरार रखने के बाद बाजार में खरीदारी देखने को मिली थी।

वहीं अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा था। Dow Jones में 138 अंकों की तेजी रही और यह 34721 के स्तर पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स में 0.27 फीसदी गिरावट रही और यह 4488.28 के स्तर पर बंद हुआ जबकि Nasdaq Composite 1.34 फीसदी टूटकर 13711 के स्तर पर बंद हुआ था।

Also Read : बूस्टर डोज की कीमतें हुई कम, आज से 18+ के सभी शख्स लगवा सकते हैं

Also Read : Borosil Group Share : एक शेयर ऐसा भी, जिसने 2 साल में दिया 18 गुना रिटर्न

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR