इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
अगर आप IPO के निवेशक हैं तो यह खबर आपके लिए है। गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री (Gold Plus Glass Industry) अपना IPO बाजार में उतारने जा रही है। आईपीओ के लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं।
300 करोड़ रुपए के जारी करेगी फ्रेश शेयर
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, कंपनी IPO के जरिए 300 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी करेगी। इसके अलावा 12,826,224 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी, जोकि कंपनी के प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों के इक्विटी शेयर हैं।
मिलने वाले राशि का यहां पर करेगी उपयोग
कंपनी इस IPO से मिलने वाली राशि का उपयोग कर्ज चुकाने के साथ वर्किंग इंक्रीमेंटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। कंपनी फ्लोट ग्लास बनाती है।
IPO से जुड़ी डिटेल
OFS के एक हिस्से के रूप में प्रमोटर सुरेश त्यागी और जिमी त्यागी में से प्रत्येक द्वारा 1,019,995 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी। इसके साथ ही, निवेशक पीआई अपॉर्चुनिटीज फंड I 10,786,234 इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी।
Also Read : Selling in Share Market : सेंसेक्स 350 अंक गिरकर 59073 पर पहुंचा
Also Read : Borosil Group Share : एक शेयर ऐसा भी, जिसने 2 साल में दिया 18 गुना रिटर्न