Friday, December 20, 2024
Friday, December 20, 2024
HomeGadget4,500mAh की बड़ी बैटरी के साथ OPPO F21 Pro होने वाला है...

4,500mAh की बड़ी बैटरी के साथ OPPO F21 Pro होने वाला है लॉन्च, जानिए डिटेल्स

आज शाम 5 बजे OPPO F21 Pro लॉन्च भारत में लॉन्च होने जा रहा है। फ़ोन में हमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 4,500mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है साथ इस फ़ोन में हमे RAM एक्सपेंशन फीचर भी देखने को मिलने वाला है जिसकी सहायता से आप फ़ोन की RAM को 5GB तक बढ़ा सकते हैं

- Advertisement -
  • आज शाम 5 बजे OPPO F21 Pro लॉन्च भारत में लॉन्च होने जा रहा है। फ़ोन में हमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 4,500mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है साथ इस फ़ोन में हमे RAM एक्सपेंशन फीचर भी देखने को मिलने वाला है जिसकी सहायता से आप फ़ोन की RAM को 5GB तक बढ़ा सकते हैं

OPPO F21 Pro

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भारत में आज अपनी F-सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दें यह स्‍मार्टफोन बांग्लादेश में पहले ही लॉन्च हो चूका है वहीं आज कंपनी इसे भारत में लॉन्च करेगी।

फ़ोन में हमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 4,500mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है साथ इस फ़ोन में हमे RAM एक्सपेंशन फीचर भी देखने को मिलने वाला है जिसकी सहायता से आप फ़ोन की RAM को 5GB तक बढ़ा सकते हैं आइए जानते है लॉन्च से जुडी ख़ास जानकारी

OPPO F21 Pro Launch Details

OPPO F21 Pro Launch Details

Oppo F21 Pro सीरीज का लॉन्च इवेंट एक वर्चुअल इवेंट होगा। यह भारत में शाम 5 बजे IST से शुरू होगा और उपयोगकर्ता ओप्पो के आधिकारिक YouTube और सोशल मीडिया चैनलों से इवेंट को लाइवस्ट्रीम कर सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, आप इस पैराग्राफ के नीचे एम्बेड किए गए वीडियो से भी इवेंट को लाइव देख सकते हैं।

Price of Oppo F21 Pro

जैसे की हमने पहले बताया की फ़ोन बांग्लादेश में लॉन्च हो चूक है इससे हम फ़ोन की कीमत का अंदाज़ा लगा सकते हैं। बांग्लादेश में फ़ोन के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत BDT 27,990 है जो भारतीय रुपए में लगभग 24,640 रुपये है। यह फ़ोन दो कलर ऑप्शन कॉस्मिक ब्लैक और सनसेट ऑरेंज कलर में लांच हो सकता है। फ़िलहाल फ़ोन भारत में किस कीमत पर लॉन्च होगा कहना थोड़ा कठिन है।

OPPO F21 Pro Launch Details

Also Read:- 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च Realme 9 की आज पहली सेल, जानिए प्राइस एंड ऑफर्स की डिटेल

Also Read:- Vivo X Fold Launched : 120Hz डिस्प्ले के साथ Vivo X Fold हुआ लॉन्च

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR