Friday, November 29, 2024
Friday, November 29, 2024
HomeBusinessHariom Pipe Industries के शेयरों की धमाकेदार एंट्री, 40 फीसदी प्रीमियम पर...

Hariom Pipe Industries के शेयरों की धमाकेदार एंट्री, 40 फीसदी प्रीमियम पर हुए लिस्ट

- Advertisement -

Hariom Pipe Industries shares a bang entry

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Hariom Pipe Industries की आज शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है। कंपनी ने अपने शेयर का इश्यू प्राइस 153 रुपए रखा था जोकि सीधे 214 रुपए पर लिस्ट हुआ। यानि कि इस शेयर ने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को 40 प्रतिशत का रिटर्न दे दिया है जिससे निवेशकों की चांदी हो गई। इसके बाद इस शेयर ने अभी तक 231 रुपए का अपना हाई लेवल बनाया है। फिलहाल ये शेयर 230 रुपए के भाव पर ट्रेड हो रहा है।

जानना जरूरी है कि हैदराबाद स्थित Hariom Pipe Industries का आइपीओ (IPO) 30 मार्च से 5 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इश्यू को निवेशकों का बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था। ओवरआल यह आईपीओ लगभग 8 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इश्यू का साइज 130 करोड़ रुपये था।

इश्यू के लिए कंपनी ने प्रति शेयर प्राइस बैंड 144-153 रुपए प्रति रखा था। एक लॉट में 98 शेयर थे। इसमें निवेशकों को कम से कम 14994 रुपए निवेश करना जरूरी था। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक Hariom Pipe Industries का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मजबूत है।

कंपनी के पास स्टॉन्ग ब्रॉन्ड रीकाल, इंटिग्रेटेड प्लान और प्रोमोटर्स की मजबूत टीम भी है। 31 मार्च 2019 से 31 मार्च 2021 के बीच कंपनी का रेवेन्यू 133.59 करोड़ रुपए से बढ़कर 254.13 करोड़ रुपए हो गया है। समान अवधि के दौरान कंपनी का ढअळ 8.02 करोड़ से बढ़कर 15.13 करोड़ पहुंच गया है।

Also Read: Maruti Suzuki ने अपनी नई अपडेटेड XL6 कार की शुरू की बुकिंग, Ertiga भी शुरू हुई प्री-बुकिंग

Also Read: Gold And Silver Price Today : सोने और चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानिए क्या है ताजा रेट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR