Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
HomeBusinessUpcoming IPO : स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी Prasol Chemicals लाएगी आईपीओ, सेबी के...

Upcoming IPO : स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी Prasol Chemicals लाएगी आईपीओ, सेबी के पास पेपर जमा, 800 करोड़ रुपए जुटाने का  लक्ष्य

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

आईपीओ निवेश के लिए लगता है कि यह साल निवेशक के हिस्साब से शानदार रहने वाला है। गत इस साल जनवरी माह से लेकर अब तक कई कंपनियां आईपीओ आने लाने (Upcoming IPO)  घोषणा कर चुकी हैं। इस कड़ी में आज एक और  कंपनी का नाम शामिल हो गया है। स्पेशियलिटी केमिकल के कारोबार से जुड़ी कंपनी पारसोल केमिकल्स (Prasol Chemicals) ने  गुरुवार को आईपीओ लाने की घोषणा की है।

IPO के लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। IPO के तहत 90 लाख इक्विटी शेयर की बिक्री ऑफर ऑफ सेल यानी ओएफएस होगी। यह ओएफएस मौजूदा शेयरधारकों के होंगे।

बाजार से जुटाएगी 800 करोड़ रुपए

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, कंपनी आईपीओ के जरिए बाजार से 800 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। इन आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कंपनी 160 करोड़ रुपये का कर्ज के भुगतान में करेगी। 30 करोड़ रुपए की राशि वर्किंग कैपिटल जरूरतों के के लिए करेगी। इसके अलावा इस फंड का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाना है। वहीं, कंपनी50 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के एक और इश्यू पर विचार कर सकती है। जेएम फाइनेंशियल और डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स इस मुद्दे के बुक-रनिंग लीड मैनेजर

यह काम करती है कंपनी

एसीटोन और फास्फोरस डेरिवेटिव बनाने वाली Prasol Chemicals भारत की एक लीडिंग कंपनी है। कंपनी ने एक स्मॉल स्केल मैन्युफैक्चरर से एक बड़ी डायवर्सिफाइड स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी के रूप में खुद को स्थापित किया है। कंपनी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल घर में उपयोग किए जाने वाले रॉ मटेरियल के रूप में व सनस्क्रीन, शैंपू, फ्लेवर, सुगंध और कीटाणुनाशक जैसे पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स के रूप में भी किया जाता है।

पूरे वित्त वर्ष में कमाया 25 करोड़ से अधिक लाभ (Upcoming IPO)

अगर कंपनी के मुनाफे की बात करें तो दिसंबर 2021 (9 महीनें  के अंतराल) में 50.10 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। वित्त वर्ष 2021 में 25.08 करोड़ रुपये के लाभ अर्जित किया है। इससे पहले वित्त वर्ष  2020 में 37.77 करोड़ रुपए कमाए थे।

Also Read : प्रधानमंत्री संग्रहालय आने वाले पीढ़ियों को निर्णय लेने में करेगा मदद: मोदी, Prime Minister’s Museum inaugurated

Also Read : 20 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में एक साथ लगी आग, आखिर क्यों ईवी में आग के केस आ रहे सामने

Also Read : Hariom Pipe Industries के शेयरों की धमाकेदार एंट्री, 40 फीसदी प्रीमियम पर हुए लिस्ट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR