Sunday, October 20, 2024
Sunday, October 20, 2024
HomeTop NewsIndian Railway चलाने जा रहा है कई अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

Indian Railway चलाने जा रहा है कई अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Indian Railway : भारत में रेलों को यात्रा या माल ढुलाई का सबसे बढ़िया साधन माना जाता है। अब भारतीय रेलवे ने फैसला किया है कि वह यात्रियों की सुविधा के लिए अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाएगा। भारतीय रेलवे ने कहा है कि इन अनारक्षित रेलगाड़ियों का कई रूट पर आगामी दिनों में संचालन किया जाएगा। भारतीय रेलवे के अनुसार अनारक्षित बरेली अलीगढ़ स्पेशल ट्रेन बरेली से 4:55 पर खुलेगी जो अलीगढ़ 10:20 पहुंचेगी। रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे उतरेटिया-सुलतानपुर के बीच एक अनारक्षित ट्रेन चला रही है।

दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04108/04107 (Indian Railway)

04108 उतरेटिया-सुलतानपुर दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 05.12.2021 से अग्रिम सूचना तक उतरेटिया से सायं 05.10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 08.25 बजे सुलतानपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04107 सुलतानपुर-उतरेटिया दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 06.12.2021 से अग्रिम सूचना तक सुलतानपुर से सुबह 07.35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 10.20 बजे उतरेटिया पहुंचेगी। 04108/04107 उतरेटिया-सुलतानपुर-उतरेटिया दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में बकस, अनूपगंज, रहमत नगर, चंदरौली, त्रिवेदी गंज, हैदरगढ़, चौबीसां, अकबरगंज, सिंदूरवा, निहालगढ़, वारिसगंग हाल्ट, अधीनपुर, मुसाफिर खाना, शाहगंज तथा बंधुआ कलां स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए निम्नलिखित अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन निम्नानुसार करेगी :-

06942/06941 अमृतसर-खेमकरण-अमृतसर दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (Indian Railway)

Indian 2

06942 अमृतसर-खेमकरण दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 06.12.2021 से अग्रिम सूचना तक अमृतसर से सुबह 09.15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 11.15 बजे खेमकरण पहुंचेगी। वापसी दिशा में 06941 खेमकरण-अमृतसर दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 06.12.2021 से अग्रिम सूचना तक खेमकरण से पूर्वाह्न 11.25 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 01.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी 06942/06941 अमृतसर-खेमकरण-अमृतसर दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी भगतन वाला, संगराना साहिब, घोलवर, वरपाल, दुखनवारन, तरनतारन, रूरे असल, जंदको, कैरों, पट्टी, बोपराई, घरयाला, बलतोहा, रत्तोके और गुडवारा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

06928/06927 अमृतसर-डेराबाबा नानक दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (Indian Railway)

06928 डेराबाबा नानक-अमृतसर दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 06.12.2021 से अग्रिम सूचना तक डेराबाबा नानक से सायं 07.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 09.10 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 06927 अमृतसर-डेरा बाबा नानक दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 06.12.2021 से अग्रिम सूचना तक अमृतसर से सायं 05.25 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सायं 07.10 बजे डेराबाबा नानक पहुंचेगी। मार्ग में 06928/06927 डेराबाबा नानक-अमृतसर-डेरा बाबा नानक दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी वेरका, मजीटा, कोटला गुजरां, फतेहगढ़ चूरियां, हरदोरावल, रामदास और रतर छत्तर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

06947/06948 अमृतसर-कादीयान-अमृतसर दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (Indian Railway)

Indian 3

06947 अमृतसर-कादीयान दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 05.12.2021 से अग्रिम सूचना तक अमृतसर से दोपहर 12.50 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 02.30 बजे कादीयान पहुंचेगी। वापसी दिशा में 06948 कादीयान-अमृतसर दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 05.12.2021 से अग्रिम सूचना तक कादीयान से सायं 04.10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सायं 06.05 बजे अमृतसर पहुंचेगी। मार्ग में 06947/06948 अमृतसर-कादीयान दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी वेरका, कठुनंगल, जयंतीपुरा और बटाला स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

06970/06969 जालंधर सिटी-नकोदर-जालंधर सिटी दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (Indian Railway)

06970 जालंधर सिटी-नकोदर दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 06.12.2021 से अग्रिम सूचना तक जालंधर सिटी से सुबह 05.55 बजे प्रस्थान करके उसी दिन सुबह 06.55 बजे नकोदर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 06969 नकोदर-जालंधर सिटी दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 06.12.2021 से अग्रिम सूचना तक नकोदर से सुबह 07.10 बजे प्रस्थान करके उसी दिन सुबह 08.10 बजे जालंधर सिटी पहुंचेगी। मार्ग में यह 06970/06969 जालंधर सिटी-नकोदर-जालंधर सिटी दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी लयालपुर, खालसा हाल्ट और जामशेर खास, थाबलके और सोनतलई स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

04400/04399 जालंधर सिटी-जैंजो-जालंधर सिटी दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (Indian Railway)

Indian 4

04400 जालंधर सिटी-जैंजो दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 05.12.2021 से अग्रिम सूचना तक जालंधर सिटी से सायं 05.05 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 08.55 बजे जैंजो पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04439 जैंजो-जालंधर सिटी दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 06.12.2021 से अग्रिम सूचना तक जैंजो से सबह 05.00 बजे प्रस्थान करके उसी दिन सुबह 08.20 बजे जालंधर सिटी पहुंचेगी। मार्ग में 04400/04399 जालंधर सिटी-जैंजो-जालंधर सिटी दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी चिहेरू, फगवाड़ा, मंथाली, कुलथम अबदल्ला शाह, बहराम, मालूपोता, बंगा, खटकर कलां, करिहा, नवांशहर, दोआबा, राहों, गढ़ शंकर, सतनौर, बदेशरन, सेला खुर्द तथा महिंगरवाल और दोआबा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

04749/04750 ब्यास-तरनतारन-ब्यास अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी सप्ताह में 06 दिन (Indian Railway)

04749 ब्यास-तरनतारन अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 06.12.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक रविवार को छोड़कर प्रतिदिन ब्यास से सुबह 09.40 बजे प्रस्थान करके उसी दिन पूर्वाह्न 11.15 बजे तरनतारण पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04750 तरनतारन-ब्यास अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 06.12.2021 से अग्रिम सूचना प्रत्येक रविवार को छोड़कर प्रतिदिन तरनतारन से पूर्वाह्न 11.30 बजे प्रस्थान करके उसी दिन दोपहर 01.05 बजे ब्यास पहुंचेगी। मार्ग में 04749/04750 ब्यास-तरनतारन-ब्यास अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी भलोजला हाल्ट, सैदपुर, जलालाबाद हाल्ट, खादुर साहिब, गोंइदवाल साहिब, विलेज वेन पोहन तथा मलमोहरी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

07.01608/01609 बैजनाथ पपरौला-पठानकोट-बैजनाथ पपरौला दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (Indian Railway)

01609 पठानकोट-बैजनाथ पपरौला दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 05.12.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रतिदिन पठानकोट से दोपहर 03.20 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 10.40 बजे बैजनाथ पपरौला पहुंचेगी। वापसी दिशा में 01608 बैजनाथ पपरौला पठानकोट दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 06.12.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रतिदिन बैजनाथ पपरौला से सुबह 04.00 बजे प्रस्थान करके उसी दिन पूर्वाह्न 11.05 बजे पठानकोट पहुंचेगी। मार्ग में 01608/01609 बैजनाथ पपरौला-पठानकोट-बैजनाथ पपरौला दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी पंचरुखी, पालमपुर हिमाचल, परोड, चामुंडा मार्ग, नगरोटा, समलोती, कांगड़ा मंदिर, कांगड़ा, कोपर लहर, ज्वालामुखी रोड, त्रिपल हाल्ट, गुलेर, नंदपुर भतौली, बरयाल हिमाचल, नगरोटा सूर्यंम, मेघराजपुरा, हरसर देहरी, जवानवाला शहर, भरमार, बल्ले दा पीर लारथ, तलाड़ा, नूरपुर रोड, कंडवाल हाल्ट तथा डलहौजी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

08.09771 जालंधर सिटी-अमृतसर दैनिक अनारक्षित स्पेशल (Indian Railway)

09771 जालंधर सिटी-अमृतसर दैनिक अनारक्षित स्पेशल 05.12.2021 से अग्रिम सूचना तक जालंधर सिटी से सुबह 09.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 11.05 बजे अमृतसर पहुंचेगी। मार्ग में 09771 जालंधर सिटी-अमृतसर दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी सूरा नुस्सी, करतारपुर, हमीरा, ढिलवां, ब्यास, बुतारी, तंगरा, जंडियाला तथा मननवाला स्टेशनों पर ठहरेगी। Indian Railway

Read More : BSNL to Launch 4G All Over in India सितंबर 2022 तक शुरू होगी बीएसएनएल की 4जी सर्विस

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR