Monday, November 18, 2024
Monday, November 18, 2024
HomeBusinessमारुति सुजुकी ने लॉन्च की एमपीवी अर्टिगा- 2022, कीमत शुरू 8.35 लाख...

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की एमपीवी अर्टिगा- 2022, कीमत शुरू 8.35 लाख रुपये से, दामदार फीचर्स से लैस कार 2022 Maruti Suzuki Ertiga

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को घरेलू बाजार में एमपीवी अर्टिगा का 2022 (2022 Maruti Suzuki Ertiga) कार को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसको दो वैरिएंट पेट्रोल और CNG में पेश किया है। कंपनी के मुताबिक, अर्टिगा फेसलिफ्ट पेट्रोल में 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने का अनुमान लगाया है तो वहीं, CNG में 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देगी।

कीमत स्टार्ट

एमपीवी अर्टिगा-2022 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.35 लाख रुपये रखी है, जबकि टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 12,79,000 रुपये है। 8.35 लाख रुपए पर मिलने वाली कार LXI वेरिएंट की है।

दो नए कलर्स ऑपशन 

कंपनी ने इस नई कार को ग्राहकों के लिए दो नए कलर्स ऑपशन में उतारा है, जो स्प्लेंडिड सिल्वर और डिग्निटी ब्राउन हैं। इसके अलावा 6 कलर्स  ऑपशन और भी होंगे। डिजाइन की बात करें  तो इसमें नेक्स्ट-जेनरेशन अर्टिगा में डायनेमिक क्रोम विंग्ड फ्रंट ग्रिल, नए मशीनी टू टोन अलॉय व्हील और क्रोम इन्सर्ट के साथ बैक डोर गार्निश है

इंजन की पॉवर

अर्टिगा एमपीवी में  नया 1.5-litre NA petrol इंजन लाग हुआ है। यह 103ps का पावर देता है और 136.8nm का पीक टॉर्क देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा हुआ है।

फीचर्स (2022 Maruti Suzuki Ertiga)

नई 2022 मारुति सुजुकी अर्टिगा को कंपनी कई शानदार फीचर्स के साथ लैस किया हुआ है। इस कार में 7-इंच स्मार्ट प्ले प्रो इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंट, सुजुकी कनेक्ट, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, सीट बैक रिक्लाइनर और फ्लैट फोल्ड ऑप्शन, क्रूज़ कंट्रोल, ड्राइवर साइड ऑटो-विंडो मौजूद हैं। वहीं,  एस-सीएनजी वेरिएंट में एंटी-पिंच, फॉलो मी होम फंक्शनलिटी के साथ ऑटो हेडलैंप, रिट्रैक्टेबल की-ऑपरेटेड ओआरवीएम और सीएनजी स्पेसिफिक स्पीडोमीटर लग हुए हैं।

Also Read : प्रधानमंत्री संग्रहालय आने वाले पीढ़ियों को निर्णय लेने में करेगा मदद: मोदी, Prime Minister’s Museum inaugurated

Also Read : रविवार को दिल्ली वासियों को नहीं मिलेगी मेट्रो सेवा, जानें किस लाइन पर नहीं चलेगी मेट्रो,क्या है वजह? Delhi Metro News

Also Read : रैपिडो ने कमाए 1000 करोड़ रुपए से अधिक, जिन जगहों पर होगा पैसों का इस्तेमाल, जानें कहां से कमाए पैसे? Earn Money From New Investment

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR