इंडिया न्यूज,मुंबई।
बुधवार को शेयर बाजार के (stock market Live) दोनोंं इंडेक्स हरे निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएससी) का सेंसेक्स 200 अंक (0.38 फीसदी) की तेजी के साथ 56676.95 के लेवल पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57 अंक (0.34 फीसदी) की तेजी के साथ 17000 के लेवल पर कारोबार शुरु किया है। आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान 1458 शेयरों में खरीदारी का माहौल देखने को मिली तो वहीं 512 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली,जबकि 83 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
निफ्टी के टॉप गेनर्स की बात करें तो इस लिस्ट में Coal India, Eicher Motors, Tata Motors, Maruti Suzuki और Reliance Industries रहे जबकि निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में Kotak Mahindra Bank, Apollo Hospitals, Cipla, HUL और HDFC Life रहे।
BSE के मिड कैप और स्मॉल कैप दोनों में 100 से ज्यादा अंकों की तेजी है। मिडकैप में अडाणी पावर, VBL, ओबरॉय रियल्टी, NHPC, नौकरी, टाटा पावर, आयल, MRF और टीवीएस मोटर्स में तेजी है। इसके उल्ट जिंदल स्टील, एयू बैंक और अपोलो हॉस्पिटल में गिरावट देखी जा रही है।
फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने बाजार से की 5.87 करोड़ की निकासी (Stock market Live)
वहीं, 19 अप्रैल यानी मंगलवार के कारोबारी सेशन के दौरान फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने बाजार से 5871.69 करोड़ रुपए की निकासी की गई। जबकि डॉमैस्टिक इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 3980.81 करोड़ रुपए निवेश किए।
Also Read : कोरोना का ताजा अपडेट: 24 घंटों में भारत में सामने आए 975 नए केस, 4 की मौत Corona Latest Update