इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच खेला जाना है, लेकिन मैच आरंभ होने से पहले ही इस मैच पर कोरोना संकट छा गया है। मैच से पहले सभी खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट किया गया था। जिसमें दिल्ली टीम के टिम शिफर्ट कोरोना संक्रमित पाए गए। (Tim Shiffert Covid-19 Positive)
UPDATE:
The #DCvPBKS match scheduled for tomorrow, 20th April, has been shifted to the Brabourne Stadium, Mumbai from MCA Stadium, Pune in light of the recent COVID-19 cases in the camp.The entire contingent will undergo another round of RT-PCR testing on Wednesday morning. pic.twitter.com/EgZojafHLQ
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 19, 2022
मार्श अस्पताल में भर्ती (Tim Shiffert Covid-19 Positive)
उसके बाद भी आईपीएल से खबर सामने आ रही है कि मैच तय समय पर आरंभ होगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर मिचेल मार्श कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दिल्ली की टीम में इस समय 6 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। पहले आज का मुकाबला पुणे में खेला जाना था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते मैच को ब्रेबोर्न स्टेडियम में शिफ्ट किया गया।
वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआइ ने फ्रेंचाइजी टीम से कहा है कि मेडिकल टीम को दोबारा से एक फ्रेश टेस्ट कराने कहा जाए। ऐसा माना जा रहा है अगर जो खिलाड़ियों के टेस्ट नेगेटिव पाए जाते हैं तो मैच कराया जाएगा।
Also Read : आयुष क्षेत्र में निवेश और नवाचार की हैं असीमित संभावनाएं : मोदी Inauguration
Also Read : रुके हुए हैं पेट्रोल डीजल के दाम, फटाफट चेक करें अपने शहर का रेट्स Petrol Diesel Price Today