इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को दिनभर अच्छा कारोबार करते हुए शाम को शेयर बाजार (Stock Market Close On Rise) तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 874.18 (1.53%) अंक की बढ़त के साथ 57,911.68 पर और निफ्टी 256.05 (1.49%) अंक की बढ़त के साथ 17,392.60 पर बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी बैंक 501 अंक चढ़कर 36816 पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स में महिंद्रा, एशियन पेंट, रिलायंस और इंडसइंड बैंक के शेयर्स बढ़त के साथ कारोबार समाप्त किया।
आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान 2316 शेयरों में खरीदारी का दौर देखने को मिला तो वहीं 1104 शेयरों में बिकवाली का माहौल रहा। वहीं 101 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
यह शेयर्स रहे निफ्टी के टॉप गेनर्स
अगर निफ्टी के टॉप गेनर्स शेयर की लिस्ट की बात करें तो इसमें Eicher Motors, Coal India, M&M, Maruti Suzuki और Adani Ports रहे, जबकि निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में Cipla, Hindalco Industries, Tata Steel, ONGC और JSW Steel रहे।
मिड और स्मॉल कैप में भी रही बढ़त
BSE के मिड कैप और स्मॉल कैप दोनों इंडेक्स में 200 पाइंट से ज्यादा की बढ़त रही। मिडकैप में क्रिसिल, इंडिया होटेल, बायोकॉन, अडाणी पावर, JSW एनर्जी, टाटा पावर में तेजी रही, जबकि VBL, टाटा कम्यूनिकेशन, जिंदल स्टील, ग्लेन मार्क और एस्टरल में गिरावट रही। वहीं, स्मॉल कैप में सदभाव, एंजेल वन, सुर्योदय, अतुल ऑटो, क्यूपिड, बजाज हिंद, जी मीडिया और मैट्रिमॉनी में बढ़त रही।
इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 574.35 अंक बढ़कर 57037.50 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 177.80 अंक की उछाल के साथ 17136.50 पर बंद हुआ था
ये भी पढ़ें : Stock Market Update: मजबूती के साथ खुला बाजार, 350 अंक चढ़ा सेंसेक्स,17200 के पार निफ्टी
ये भी पढ़ें : आयुष क्षेत्र में निवेश और नवाचार की हैं असीमित संभावनाएं : मोदी Inauguration
ये भी पढ़ें : रुके हुए हैं पेट्रोल डीजल के दाम, फटाफट चेक करें अपने शहर का रेट्स Petrol Diesel Price Today