इंडिया न्यूज,नई दिल्ली
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार ने लाल रंग से शुरुआत की। यानी आज शेयर बाजार (Stock Market Update Today) में गिरावट दर्ज के साथ कारोबार की शुरुआत की है। ओपनिंग के समय सेंसेक्स में 545.85 अंक 0.94 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 57365.83 के लेवल पर खुला। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स में 165.80 अंक 0.95 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 17226.80 के लेवल पर बंद हो गया।
23 अप्रैल को ट्रेडिंग सेशन में 859 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है तो वहीं 1100 शेयरों में बिकवाली का दौर है,जबकि 97 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
मिड कैप में गिरावट व स्मॉल कैप में मामूली बढ़त
BSE के मिड कैप में गिरावट और स्मॉल कैप कोई ज्यादा बढ़त देखने को नहीं मिली है। मिडकैप में क्रिसिल, अडाणी पावर, JSW एनर्जी, इंडिया होटेल और माइंड ट्री में तेजी है। जबकि एयू बैंक, अशोक लेलैंड, अपोलो हॉस्पिटल, टाटा कम्यूनिकेशन, टाटा कज्यूमर और RBL बैंक में गिरावट है। स्मॉल कैप में ऑन मोबाइल, जी मीडिया, इलगी इक्विपमेंट, बारबीक में बढ़त रही।
निफ्टी के टॉप गेनर्स
निफ्टी के टॉप गेनर्स की लिस्ट में HCL Technologies, ONGC और Coal India रहे जबकि निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में Hindalco, Bajaj Auto, M&M, HDFC और Maruti Suzuki रहे.
ऑटो, बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट
निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 1 में बढ़त और 10 में गिरावट है। इसमें ऑटो, बैंक, फार्मा, प्राइवेट बैंक, PSU बैंक में 1% से ज्यादा की गिरावट है। मीडिया, FMCG, मेटल और रियल्टी में मामूली गिरावट है। जबकि IT में मामूली बढ़त है।
FII-DII डाटा
21 अप्रैल के कारोबारी सेशन के दौरान शेयर बाजार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 713.69 करोड़ रुपए की निकासी की तो वहीं घरेलू इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 2823.43 करोड़ रुपए निवेश किए।
ये भी पढ़ें : इंफोसिस के बाद अब टाटा स्टील ने भी समेटा रूस से कारोबार, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह?
ये भी पढ़ें : देश ने नई तकनीक में फिनटेक स्पेस में लगाई लंबी छलांग: वैष्णव