इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुई शेयर बाजार की शुरुआत सोमवार को भी गिरावट के साथ हुई। आज कारोबारी सप्ताह का पहला दिन है और ऐसे मेंं भारतीय शेयर बाजारों (Stock Market Updates) ने लाल निशान के साथ शुरुआत की। 25 अप्रैल, सोमवार के ट्रेडिंग सेशन के दिन ओपनिंग के दौरान सेंसेक्स 710.77 अंक (1.24 फीसदी) की गिरावट के साथ 56486.38 के लेवल पर टूटा। वहीं, वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 226.20 अंक (1.32 फीसदी) की गिरावट के साथ 17000 के लेवल के नीचे खुला।
ट्रेडिंग सेशन के दौरान 127 शेयर स्थिर रहे
आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में 737 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली तो वहीं 1553 शेयरों में गिरावट का दौर देखने को मिला. इसके अलावा 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
यह रहे निफ्टी के टॉप गेनर्स
निफ्टी के टॉप गेनर्स की बात करें तो इसमें ICICI Bank, Power Grid Corp और NTPC रहे। वहीं, निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में Britannia Industries, Apollo Hospitals, HUL, BPCL और IndusInd Bank रहे।
मिडकैप व स्मॉल कैप भी गिरे
BSE के मिडकैप और स्मॉल कैप में 200 पॉइंट से ज्यादा की गिरावट है। मिडकैप में अडाणी पावर, AB कैपिटल, बॉयोकॉन, टीवीएस मोटर्स, वरूण बिवेरेज के शेयर्स में तेजी है। जबकि क्रिसिल, जील, अपोलो हॉस्पिटल, JSW एनर्जी और जिंदल स्टील में गिरावट है। स्मॉल कैप में टाइम टेक्नो, AVT नैचुरल प्रोडक्ट, गोदरेज एग्रोवेट, गोकुल एग्रो में बढ़त रही।
FII-DII डाटा
22 अप्रैल के कारोबारी सेशन के दौरान शेयर बाजार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 2461.71 करोड रुपए की निकासी की और डॉमैस्टिक इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 1603.35 करोड़ रुपए निवेश किए।
ये भी पढ़ें : सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 का घटा मार्केट कैप, रियालंस ने हासिल किया पहला स्थान
ये भी पढ़ें : LIC IPO का बड़ा अपडेट: सरकार के फाइल किया अपडेटेड DRHP, 3.5 प्रतिशत ही बेचे जाएगी हिस्सेदारी, जानें प्रति शेयर की कीमत