इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार (stock market today) ने गिरावट के साथ कारोबार को समाप्त किया। इससे पहले आज सुबह कारोबार की शुरुआत भी शेयर बाजार ने लाल निशान के साथ की थी। सोमवार शाम बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 617.26 अंक यानी कि 1.08 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 56,579.89 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 218 अंक के साथ 1.27 फीसदी की गिरावट पर 16,954 के लेवल पर बंद हुआ।
आईसीआईसीआई बैंक ने बढ़ाया प्रदर्शन
गिरावट के बीच आज बैंकिंग शेयर्स मे मजूबती के साथ कारोबार किया और हरे निशान पर बंद हुए। खासतौर पर आईसीआईसीआई बैंक के बढ़िया नतीजों ने इस स्टॉक को काफी मजबूती प्रदान की। आज के ट्रेडिंग सेशन में 1008 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली तो वहीं 2435 शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिला। इसके अलावा 136 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी के टॉप गेनर्स
सेंसेक्स 30 में से 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। निफ्टी के टॉप गेनर्स की लिस्ट में Bajaj Auto, ICICI Bank, HDFC Bank, Maruti Suzuki और HDFC रहे,जबकि निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में Coal India, BPCL, Tata Steel, Hindalco Industries और SBI Life Insurance रहे। इतना ही नहीं, रियल्टी मेटल और आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। वहीं, मिड कैप और स्मॉल कैप में भी गिरावट देखने को मिली।
ये भी पढ़ें : अंबानी को पीछे छोड़ अदाणी बने दुनिया के छठे रईस, अंबानी नौवें व एलन मस्क पहले स्थान पर
ये भी पढ़ें : LIC IPO का बड़ा अपडेट: सरकार के फाइल किया अपडेटेड DRHP, 3.5 प्रतिशत ही बेचे जाएगी हिस्सेदारी, जानें प्रति शेयर की कीमत