Friday, November 29, 2024
Friday, November 29, 2024
HomeBusinessशेयर बाजार: कारोबार में लौटी खोई रौनक, सेंसेक्स खुला 600 अंक ऊपर,...

शेयर बाजार: कारोबार में लौटी खोई रौनक, सेंसेक्स खुला 600 अंक ऊपर, ITC और BAJFINANCE टॉप गेनर्स

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।                                               

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार में रौनक लौट आई है। मंगलवार सुबह शेयर बाजार (Stock Market Today) हरे निशान के साथ खुला है। सुबह के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंच (NSE) के निफ्टी में मजबूती तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स में 534.23 अंक के साथ 57114.12 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा। जबकि  निफ्टी 50 इंडेक्स में 168.30 अंक की तेजी के साथ 17122.30 पर सुबह कारोबार कर रही है। सुबह के समय कारोबारी सेशन में सबसे ज्यादा आटो इंडेक्स में तेजी रही है। इसमें दो फीसदी की तेजी दिखाई दी है।

मंगलवार सुबह ट्रेडिंग सेशन के दौरान 1739 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली तो वहीं 322 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली और 60 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

सेंसेक्स के सारे शेयर्स हरे निशान पर खुले

आज सेक्स 30 के सभी 30 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बाजार में चौतरफा खरीदारी हो रही है। निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं, जबकि आटो इंडेक्स में 2 फीसदी के करीब तेजी है। एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी और आईटी इंडेक्स में आधे फीसदी की तेजी है. मेटल और फार्मा इंडेक्स भी 1 फीसदी के करीब बढ़कर ट्रेड कर रहे हें। हैवीवेट शेयरों में अच्छी तेजी है। आज टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, HINDUNILVR, M&M, SUNPHARMA, ITC और BAJFINANCE शेयर्स बने हुए हैं।

FII-DII डाटा

25 अप्रैल के कारोबारी सेशन के दौरान शेयर बाजार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 3302.85 करोड़ रुपए की निकासी की तो वहीं डॉमैस्टिक इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 1870.45 करोड़ रुपए का निवेश किया।

ये भी पढ़ें : शेयर बाजार: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आई बाजार में गिरावट, 710 अंक नीचे लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 17000 नीचे, ट्रेडिंग सेशन में गिरे 1553 शेयर्स

ये भी पढ़ें : अंबानी को पीछे छोड़ अदाणी बने दुनिया के छठे रईस, अंबानी नौवें व एलन मस्क पहले स्थान पर

ये भी पढ़ें : LIC IPO का बड़ा अपडेट: सरकार के फाइल किया अपडेटेड DRHP, 3.5 प्रतिशत ही बेचे जाएगी हिस्सेदारी, जानें प्रति शेयर की कीमत

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR