इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। Four Changes
रविवार वैसे तो छुट्टी का दिन है। लोग अपने घरों में आराम से छुट्टियां बीता रहेंगे। लेकिन जैसे सोमवार को हर दिन की तरह दैनिक कार्य में लगें तो उन्हें कुछ आर्थिक बदलाव दिखाई देगा। रविवार से मई का नया महीन शुरु हो रहा है और इस महीनें से चार बदलाव (Four Changes) होने जा रहे हैं। यह बदलाव आपके लिए जानना बहुत जरूरी है। कहीं आपके से जोड़ा न हो। अगर कहीं आपसे जुड़ा हुआ तो आपको आर्थिक बोझ के तले दबा सकता है। आईये जानते हैं रविवार 1 मई से होने वाले यह बदलाव।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर देना होगा टोल टैक्स
सरकार 1 मई से यूपी की राजधानी लखनऊ से गाजीपुर तक जाने वाले इस 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स वसूलने की इजाजत दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स वसूली की दर 2.45 रुपये प्रति किलोमीटर हो सकती है।
IPO में UPI से भुगतान की लिमिट बढ़ेगी
अगर आप एक रिटेल निवेशक हैं और आईपीओ में यूपीआई के जरिए पैसे लगाते हैं तो आपके लिए 1 मई से एक बदलाव होने जा रहा है। ऐसे निवेशकों को सेबी ने एक बड़ी राहत दी है। राहत यह है कि अभी तक आईपीओ में यूपीआई के जरिए 2 लाख रुपये तक लगाए जा सकते थे, लेकिन अब इसकी सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये तक दिया गया है।
महंगा हो सकता है सिलेंडर
हर महीने की पहली तारीख आम आदमी पर अक्सर असर डालने वाली साबित होती है। दरअसल, महीने की पहली तारीख को ही गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है। उसके बाद डिमांड-सप्लाई को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया जाता है कि कीमतें बढ़ाई जाएंगी या घटानी चाहिए। पिछली बार गैस सिलेंडर की कीमतें 50 रुपये बढ़ी थीं और उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी कीमतों में बढ़ोतरी की जा सकती है।
शुरुआती चार दिन बंद रहेंगे बैंक
अगर आप बैंकों से जुड़े कोई काम निपटाना चाहते हैं तो आज आपके लिए आखिरी मौका है। 1 मई से 4 मई तक यानी 4 दिन कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे। 1 मई को तो रविवार की वजह से सभी जगह बैंक बंद रहेंगे। इसी दिन मजदूर दिवस भी है। 2 मई को महर्षि परशुराम जयंती है, जिसकी वजह से कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 3 और 4 मई को ईद उल फितर के चलते अलग-अलग जगह बैंक बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें : लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 250 अंक ऊपर, निफ्टी 17300 के पार
ये भी पढ़ें : अमेरिकी डॉलर की मजबूती की वजह से रुपया ने किया सीमित दायर में कारोबार