इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
रुपये बीते कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेंक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 5 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Market capitalization) में बढ़ोतरी हुई तो वहीं, पांच के बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज हुई। बीते सप्ताह में पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 7,843.33 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. (एचयूएल) और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहीं।
अडाणी ग्रीन एनर्जी में आई गिरावट
इसके अलावा बीते सप्ताह में बाजार पूंजीकरण में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल और एचडीएफसी में बढ़ोतरी हुई। वहीं, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, अडाणी ग्रीन एनर्जी और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई।
इनका बढ़ा बाजार हैसियत
- हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 25,234.61 करोड़ रुपये बढ़कर 5,25,627.06 करोड़ रुपये है।
- रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 21,892.61 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 18,87,964.18 करोड़ रुपये है।
- एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 16,251.27 करोड़ रुपये बढ़कर 7,68,052.87 करोड़ रुपये
- एचडीएफसी की 3,943.09 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,03,969.09 करोड़ रुपये मार्केट कैप पहुंचा गया है।
- भारती एयरटेल में 521.75 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ उसका बाजार पूंजीकरण 4,06,245.26 करोड़ रुपये
इन कंपनियों को झेलना पड़ा नुकसान
- टीसीएस की बाजार हैसियत 22,594.64 करोड़ रुपये घटकर 12,98,999.83 करोड़ रुपये
- इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 7,474.58 करोड़ रुपये टूटकर 6,59,587.97 करोड़ रुपये
- एसबीआई के बाजार पूंजीकरण में 3,480.6 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,43,106.96 करोड़ रुपये
- आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 2,600.14 करोड़ रुपये घटकर 5,16,762.48 करोड़ रुपये
- अडाणी ग्रीन का बाजार मूल्यांकन 172.04 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,51,577.84 करोड़ रुपये
पहले स्थान पर रिलायंस
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, अडाणी ग्रीन एनर्जी, एसबीआई, भारती एयरटेल और एचडीएफसी का स्थान रहा।
ये भी पढ़ें : कोयला से लदी ट्रेनों की रफ्तार तेज करने के लिए रेलवे ने रद्द की 657 पैसेंजर ट्रेनें, भीषण गर्मी में यात्री हुई परेशान
ये भी पढ़ें : अमेरिकी डॉलर की मजबूती की वजह से रुपया ने किया सीमित दायर में कारोबार