इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र सोमवार को शेयर बाजार (stock market) गिरावट के बंद हुआ। इससे पहले सुबह बाजार ने गिरावट के साथ कारोबारी की शुरुआत की थी। शाम को शेयर बाजार का सेसेंक्स 84.88 अंक या 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 56,975.99 के लेवल पर बंद हुआ,जबकि निफ्टी 33.80 अंक या 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 17000 के पार कारोबार को खत्म किया है। इस गिरावट के बीच सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, NTPC, पावर ग्रिड, HDFC, अल्ट्रा टेक सीमेंट और ITC में बढ़ोतरी देखी गई।
सोमवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान 1244 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और 2218 शेयरों में बिकवाली का दौर रहा। इसके अलावा 182 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला।
मिडकैप कैप में भी गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का मिडकैप और स्मॉल कैप में भी कारोबार के अंतिम समय 100 अंकों की गिरावट दर्ज हुई है। मिड कैप में अजंता फार्मा, जील, सुप्रीम इंडस्ट्री, सुप्रीम इंडिया, इंडुरेंस, वरूण बिवरेज, बजाज होल्डिंग और टाटा पावर में तेजी रही, जबकि क्लीन, आइडिया, AB कैपिटल, अपोलो हॉस्पिटल, ऑयल, माइंड ट्री, अशोक ले लैंड और जेएसडब्लू एनर्जी में गिरावट रही। वहीं, स्मॉल कैप में टाटा केमिकल, गोकलदास एक्सप्रेस, वादीलाल इंडस्ट्री, यारी, चेन्नई पेट्रो और कैन फिन होम्स में तेजी रही।
निफ्टी के टॉप गेनर्स
आज शेयर बाजार के निफ्टी में के टॉप गेनर्स की लिस्ट में IndusInd Bank, Coal India, Tata Steel, Power Grid Corporation और HDFC का नाम शामिल रहा है,जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में Apollo Hospitals, Eicher Motors, Titan Company, Bajaj Auto और Wipro रहे।
इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजार का सेंसेक्स 460 अंक गिरकर 57,061 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 143 अंक के नुकसान के साथ 17,102 अंक पर बंद हुआ था। पिछले सप्ताह की अवधि में अधिकांश कारोबारी दिनों में शेयर बाजार में गिरावट देखी गई थी।
ये पढ़ें: टीवीएस मोटर ने किया NTORQ 125 को लॉन्च, कीमत 1.02 लाख रुपए , वॉयस असिस्ट जैसे हैं फीचर्स