Saturday, October 19, 2024
Saturday, October 19, 2024
HomeBusinessElectricity To Bangladesh नये करार के तहत भारत बांग्लादेश को आपूर्ति करेगा...

Electricity To Bangladesh नये करार के तहत भारत बांग्लादेश को आपूर्ति करेगा 192 मेगावॉट बिजली

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Electricity To Bangladesh: भारत अपने पड़ोसी देश बांग्लादेश को जल्दी बिजली की आपूर्ति करने वाला है। इस आशय को लेकर भारत और बांग्लादेश के साथ एक अनुबंध करार हुआ है। दोनों देशों के बीच यह अनुंबध पांच साल का है और इस अनुबंध के तहत भारत अपने पड़ोसी बांग्लादेश को 20 प्रतिशत की बिजली आपूर्ति करेगा। यह करार 2 दिसंबर को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुआ है।

192 मेगावॉट बिजली मिलेगी पड़ोसी देश को Electricity To Bangladesh

रविवार को एक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत और बांग्लादेश के बीच 20 प्रतिशत बिजली आपूर्ति की अनुबंध अपने राज्य के त्रिपुरा राज्य बिजली निगम लिमिटेड अर्थात टीएसईसीएल के माध्यम से करेगा। यहां से भारत बांग्लादेश को 192 मेगावॉट बिजली की आपूर्ति करेगा। हालांकि भारत इस अनुबंध से पहले टीएसईसीएल  के जरिये बांग्लादेश को 160 मेगावॉट की बिजली आपूर्ति कर रहा था।

2020 में बांग्लादेश में किया था करार Electricity To Bangladesh

बिजली आपूर्ति की दरों के व्यापार को लेकर भारत और बांग्लादेश की बीच 11 जनवरी, 2020 को दोनों देश के बीच करार किया था। इस करार की अवधि 16 मार्च 2021 को पूरी हो चुकी थी। भारत द्वारा बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति करने का नया 17 मार्च 2021 से लेकर 16 मार्च 2026 तक किया गया है।

Read More : Indian Railway चलाने जा रहा है कई अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR