इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
वीकली एक्सपायरी मतलब गुरुवार के दिन शेयर बाजार ने मजबूती दिखाई। बाजार (Stock Market Update Today) खुलते ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूती देखने को मिली और दोनों में 1-1 फीसदी की तेजी दिखाई। आज सेसेक्स में 516.68 अंक यानी कि 0.93% की तेजी देखने को मिली और ये इंडेक्स 56185.71 के लेवल पर खुला वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स में 157.20 अंक यानी कि 0.94 फीसदी की तेजी देखने को मिली और ये इंडेक्स 16834.80 के पर कारोबार कर रहा है।
आज के ट्रेडिंग सेशन में 1610 शेयरों में खरीदारी का दौर देखने को मिल रहा है और 395 शेयरों में बिकवाली हो रही है और 60 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
निफ्टी के टॉप गेनर्स
गुरुवार सुबह के कारोबार के समय निफ्टी के टॉप गेनर्स की लिस्ट में Hero Motocorp, HIndalco, ONGC, Tata Steel, Tech Mahindra शेयर शामिल रहे,जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में Tata Consumer, Neslte Ind, Apollo Hospital, NTPC, Titan हैं।
FII-DII डाटा
4 मई के कारोबारी दिन को शेयर बाजार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 3288.18 करोड़ रुपए की निकासी की और घरेलू इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 1338 करोड़ रुपए निवेश किए।
ये पढ़ें: बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 148 अंक की बढ़त के साथ 57039 पर खुला, निफ्टी 1700 के पार
ये पढ़ें: आरबीआई ने रेपो रेट में किया 4.40 फीसदी का इजाफा, युद्ध ने पैदा की वैश्विक बाजार में नई चुनौतियां