Thursday, November 28, 2024
Thursday, November 28, 2024
HomeBusinessकारोबार खुलते ही बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स में आई 736 अंक की...

कारोबार खुलते ही बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स में आई 736 अंक की गिरावट, निफ्टी में सिर्फ M&M टॉप गेनर्स

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार (stock market) गिरावट देखने को मिली। गुरुवार शाम से शुरू हुआ बाजार में गिरावट के सिलसिला आज सुबह तक जारी रहा। सुबह के कारोबार के समय सेंसेक्स और निफ्टी में 1-1 फीसदी की गिरावट देखी गई है।  सेंसेक्स में 736.18 अंक या 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 54966.05 के लेवल पर खुला। वहीं, निफ्टी में 231 अंक या 1.38 फीसदी की गिरावट दर्ज करते हुए 16451.70 पर कारोबार कर रही है।

शुक्रवार सुबह बाजार के ट्रेडिंग सेशन में 387 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और 1643 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। वहीं, 78 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।

निफ्टी के टॉप लूजर्स 

आज सुबह के समय निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में Apollo Hospitals, Hindalco Industries, Bajaj Finserv, Bajaj Finance व  HCL Tech शेयर्स शामिल रहे। जबकि टॉप गेनर्स की लिस्ट में सिर्फ M&M रहा

FII-DII डाटा

5 मई,2022 के कारोबारी सेशन के दौरान फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 2074.74 करोड़ रुपए की निकासी गई। इसके अलावा घरेलू इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 2229.31 करोड़ रुपए निवेश किए।

ये पढ़ें:  दामदार शुरुआत के साथ बाजार शुरू, सेंसेक्स 516 अंक की बढ़त के साथ 56185 पर खुला, निफ्टी 157 अंक ऊपर

ये पढ़ें: भारतीय जीवन बीमा निगम का मेगा आईपीओ आज से शुरु, कुछ घंटों में फुल हुआ पॉलिसीहोल्डर कोटा, देश दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने सब्सक्राइब की दी सलाह

ये पढ़ें:  आरबीआई ने रेपो रेट में किया 4.40 फीसदी का इजाफा, युद्ध ने पैदा की वैश्विक बाजार में नई चुनौतियां

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR