इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के निवेशकों को निवेश करने के लिए इस सप्ताह और मौका मिलने जा रहा है। एक ओर जहां आज से भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ बंद होगा तो वहीं, दूसरी ओर बाजार में तीन और कंपनी के आईपीओ खोलने (Upcoming IPO) जा रहे हैं। हालांकि मौजूदा समय बाजार की स्थिति काफी अच्छी नहीं है, ऐसे में यह तीन खुलने वाले इन कंपनियों के आईपीओ को निवेशक शायद हाथों हाथ लें।
10 और 11 मई को खुल रहे हैं आईपीओ
मई के इस दूसरे सप्ताह यानी 11 मई को तीन कंपनियों वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स लिमिटेड और डेल्हीवरी कंपनी का आईपीओ खुल रहा है। हालांकि उससे एक दिन पहले 10 मई को प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज कंपनी का आईपीओ खोल रहा है। इन तीनों कंपनियों का आईपीओ साइज लगभग 6 हजार करोड़ रुपए का है। निवेशक के लिए इन कंपनियों के आईपीओ में भी निवेश करने का एक अच्छा मौका मिलने वाला है। आईये जानते हैं इन तीन कंपनियों के आईपीओ के बारे में पूरी डिटेल।
डेल्हीवरी
- आईपीओ 10 मई से लेकर 12 मई तक खुलेगा।
- पैसा लगाने के लिए 3 दिन का समय
- प्राइस बैंड 595 से 630 रुपये प्रति शेयर है.
- 18 मई को इसके शेयर अलॉटमेंट हो सकते हैं.
- आईपीओ साइज 538.61 करोड़ रुपये
- बीएसई और एनएसई पर 23 मई लिस्टिंग होगी.
वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स
- आईपीओ 11 मई को खुलेगा
- 13 मई को बंद होगा
- आईपीओ का इश्यू साइज 165.42 करोड़ रुपये है.
- प्राइस बैंड 310 से 326 रुपये है.
- शेयर अलॉटमेंट 19 मई को हो सकता है.
- संभवत: 24 मई को इसकी लिस्टिंग होगी
प्रूडेंट कॉर्पोरेट आईपीओ
- आईपीओ 10 मई को खुलेगा
- और 12 मई को बंद होगा।
- प्राइस बैंड प्रति शेयर 595-630 रुपये
- आईपीओ साइज लगभग 538.6 करोड़ रुपये
- 23 मई, स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होने की उम्मीद है।
- आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल और इक्विरस कैपिटल पब्लिक ऑफर के बुक रनिंग लीड मैनेजर
ये पढ़ें: शेयर बाजार: सेंसेक्स 612 अंक गिरकर 54223 पर खुला, निफ्टी 16000 के पार, Axis Bank टॉप लूजर
ये पढ़ें: पेट्रोल डीजल के दाम हैं स्थिर, फिर भी कुछ शहरों में 100 के पार पेट्रोल, चेक करें अपने शहर का रेट