Thursday, November 28, 2024
Thursday, November 28, 2024
HomeBusinessStock Market दूसरे दिन हुआ गुलजार, सेंसेक्स 107 अंक की तेजी पर...

Stock Market दूसरे दिन हुआ गुलजार, सेंसेक्स 107 अंक की तेजी पर खुला, निफ्टी 16000 हजाार के पार

- Advertisement -

Stock Market

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

आखिरकार शेयर बाजार (stock market) में रौनक लौट ही आई। हफ्ते के दूसरे कारोबारी सेशन मंगलवार को शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ हरे निशान में खुले। ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोरी के संकेत के बाद भी शेयर बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले और कारोबार करते हुए दिखाई दिये।सेंसेक्स में 107.98 अंक या 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 54578.65 के लेवल पर खुला वहीं, निफ्टी 29.50 अंक या 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 16331.40 के लेवल पर खुला।

stock market
सुबह के सेशन में सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

 

आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में 1304 शेयरों में खरीदारी का माहौल देखने को मिल रहा है तो वहीं शेयरों में 659 का माहौल है और 77 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।

यह शेयर्स निफ्टी के टॉप गेनर्स

मंगलवार को सुबह सेशन में 50 इंडेक्स वाली निफ्टी के Asian Paints, Eicher Motors, SBI Life Insurance, Maruti Suzuki और Adani Ports टॉप गेनर्स लिस्ट में शामिल हुई,जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में ONGC, Hindalco Industries, JSW Steel, Reliance Industries और Cipla रहे।

FII-DII डाटा

9 मई के कारोबारी सेशन के दौरान शेयर बाजार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 3361.80 करोड़ रुपए की निकासी की तो वहीं घरेलू इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 3077.24 करोड़ रुपए निवेश किए।

ये पढ़ें:  शेयर बाजार: सेंसेक्स 612 अंक गिरकर 54223 पर खुला, निफ्टी 16000 के पार, Axis Bank टॉप लूजर

ये पढ़ें: एएएचएल ने जुटाए एससीबी और ईसीबी से 25 करोड़, विश्व में सबसे बड़ा हवाईअड्डा बनाने पर देगी ध्यान

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR