Corona Update
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
भारत में कोरोना वायरस (corona virus) के नए मामलों में मंगलवार को कुछ कमी आई है। बीते कई दिनों से देश में कोरोना के मामलों के तेजी और कमी का दौरा जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मिली जानकारी के मुताबिक, पूरे देश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 महामारी से 2,288 लोगो नए संक्रमित हुई हैं,जबकि 10 लोगों की इस महामारी से पिछले 24 घंटों में मौते हुई हैं। वहीं, देश में इस समय छोटे बच्चों के लिए भी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है। अब तक 3 करोड़ से अधिक इन बच्चों को कोरोना टीका का पहला डोज दिया जा चुका है।
इन आयु वर्ग को मिल चुकी पहली खुराक
12-14 आयु वर्ग के 3 करोड़ से अधिक युवाओं को COVID 19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/pnChfYzVUQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2022
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को बताया कि देश में 2-14 आयु वर्ग के 3 करोड़ से अधिक युवाओं को COVID 19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 2,288 नए मामले सामने आए, 3,044 मरीज़ ठीक हुए और 10 लोगों की मौत हुई। कुल सक्रिय मामले 19,637 हैं और दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.47% है। pic.twitter.com/Xiicz8Deki
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2022
3 हजार से ज्यादा लोग हुई ठीक
मंत्रालय के मुताबिक, आज नए मामलों में कई कमी के साथ राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों में इस महामारी से 3,044 लोग स्वस्थ होकर अपने घर की ओर जा चुके हैं। देश कुल सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज करते हुए 19,637 पर आ गई है। कल यह संख्या 20 हजार के पार थी। वहीं, भारत में अब तक कोरोना महामारी से 5,24,103 लोगों की मौते हो चुकी हैं।
डेली पॉजिटिविटी रेट अब हुई इतने फीसदी
मिनिस्ट्री से मिले आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस समय कोरोना के एक्टिव मामलों का दर 0.05 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 98.74 फीसदी दर्ज की गई। वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट 0.47 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.79 फीसदी हो गई।
वैक्सीनेशन का डेटा
मिली जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढकर 4,25,63,949 हो गई है। नेशनल वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) प्रोग्राम के तहत अब तक देश में 190.50 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी है।
ये पढ़ें: शेयर बाजार दूसरे दिन हुआ गुलजार, सेंसेक्स 107 अंक की तेजी पर खुला, निफ्टी 16000 हजाार के पार
ये पढ़ें: एएएचएल ने जुटाए एससीबी और ईसीबी से 25 करोड़, विश्व में सबसे बड़ा हवाईअड्डा बनाने पर देगी ध्यान