Monday, November 18, 2024
Monday, November 18, 2024
HomeBusinessमर्सिडीज बेंज ने लॉन्च की 2022 C-Class, कीमत शुरू 55 लाख से,...

मर्सिडीज बेंज ने लॉन्च की 2022 C-Class, कीमत शुरू 55 लाख से, 48V माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस तीनों वैरिएंट

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

जर्मनी की लग्जरी कार ब्रांड मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) ने घरेलू बाजार में मंगलवार को सी क्लास के 2022 मॉडल 2022 Mercedes-Benz C-Class को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 55 लाख रुपये रखी है। अगर आप 2022 Mercedes-Benz C-Class को खरीदना चाहते हैं तो इसमें आप तीन वैंरिएंट का चुनाव कर सकते हैं। हर वैरिएंट के कार की कीमत कंपनी ने अलग रखी है। मर्सिडीज बेंज के यह तीन वैरिएंट -200, सी220डी और सी 300डी हैं।

तीनों वैरिएंट की अलग-अलग कीमत

मर्सिडीज बेंज ने अपने सी क्लास के C-200 वैरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 55 लाख रुपये, C220D  की 56 लाख रुपये और C300D 61 लाख रुपये पूरे भारत में रखी है।

2022 Mercedes-Benz C-Class

फीचर्स

कंपनी ने नई 2022 Mercedes-Benz C-Class में 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले लगा है। इसके अलावा इस कार में वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक, बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, एडीएएस, इलेक्ट्रिक सनरूफ और कई टेक्नोलॉजी बेस्ड फीचर्स दिये गये हैं। वहीं, नई सी-क्लास के के तीनों वेरिएंट 48V माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी सिस्टम से लैस हैं।

नई सी-क्लास पहले से ज्यादा है लंबी

इस लॉचिंग के मौके पर कंपनी ने बताया कि पांचवीं पीढ़ी की सी-क्लास कार को पेट्रोल और डीजल वैरिएंट पर उतारा गया है। यह पेट्रोल वैरिएंट में 16.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, जबकि, डीजल वेरिएंट में 23 kmpl का माइलेज मिलेगा। नई एस क्लास अपने पहले की साइज से 65mm ज्यादा लंबी है। इसकी कुल लंबाई 4751mm है और कुल चौड़ाई 1820mm है।

2022 Mercedes-Benz C-Class

इंजन

मर्सिडीज बेंज नई C-class C200 मॉडल में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है और यह 204 hp का पावर देगा तथा 300Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।  C200d और C300d में 2.0 लीटर डीजल इंजन लगा है। C200d का इंजन 200hp का पावर देता है और 440Nm का पीक टॉर्क देता है, जबकि C300d का इंजन 265hp का पावर देने के साथ  550Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

2022 Mercedes-Benz C-Class

ये पढ़ें:  शेयर बाजार दूसरे दिन हुआ गुलजार, सेंसेक्स 107 अंक की तेजी पर खुला, निफ्टी 16000 हजाार के पार

ये पढ़ें: एएएचएल ने जुटाए एससीबी और ईसीबी से 25 करोड़, विश्व में सबसे बड़ा हवाईअड्डा बनाने पर देगी ध्यान

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR