इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
भारत में कोरोना वायरस (Covid-19 Update) के नए मामलों की संख्या में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। बीते 24 घंटों में पूरे देश अगर कोरोना के 2 हजार से अधिक नए मामले मिले हैं तो वहीं, उससे ज्यादा लोग ठीक भी हुई हैं। पूरे देशभर पिछले 24 घंटों में 2,986 लोग कोविड मुक्त हुए, जिसके साथ इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों का आकड़ा बढ़कर 4,25,66,935 हो गया है।
पिछले 24 घंटों में 2 से अधिक लोग हुई संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,897 नये मामले सामने आये हैं। जबकि इस दौरान 54 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ देश में अब मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,24,157 हो गया है। इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 0.05 प्रतिशत, रिकवरी रेट 98.74 फीसदी तथा मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत पर बनी हुई है। देश अब तक एक अरब 90 करोड़ 67 लाख 50 हजार 631 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।
दिल्ली में मिले 102 नये मरीज
बीते 24 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के 102 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ बढ़ राज्य मे सक्रिय मामले की संख्या 5,471 हो गए हैं। वहीं 1,015 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 18,64,517 पर पहुंच गया, जबकि मृतकों की संख्या 26,183 हो गया।
ये पढ़ें: शेयर बाजार: सेंसेक्स 150 अंक की तेजी के साथ खुला 54514 पर, निफ्टी 16000 के पार, मेटल टॉप गेनर्स