Tuesday, December 24, 2024
Tuesday, December 24, 2024
HomeBusinessLIC का आईपीओ होगा आज निवेशकों को अलॉट, घर बैठे चेक करें...

LIC का आईपीओ होगा आज निवेशकों को अलॉट, घर बैठे चेक करें अपना अलॉटमेंट

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम के आईपीओ का मेगा शो खत्म होने के बाद 12 मई यानी आज शेयर अलॉट (Share allotment) होंगे। ऐसे में अगर आपने 4 मई से खुले और 9 मई तक चले  एलआईसी के आईपीओ में पैसा लगाया है तो गुरुवार को पता चलेगा कि आपको यह आईपीओ मिला है या नहीं। निवेशकों ने एलआईसी के आईपीओ को शानदार रिपॉन्स मिला है। जिसके चले इसे 2.95 गुना सब्सक्राइब किया गया और आज इसके अलॉटमेंट दिन है।

इन दो जगहों से पता करे सकते हैं अलॉटमेंट की जानकारी

चलिये आपको बताते हैं कि आप एलआईसी के आईपीओ को घर बैठे कैसे अलॉटमेंट देख सकते हैं। चाहे तो आप बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या फिर एलआईसी की रजिस्‍ट्रार कंपनी KFin Technologies Limited में चेक करे सकते हैं।

बीएसई की वेबसाइट पर कर सकते हैं अलॉटमेंट

  • सबसे पहले BSE की bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर लिक करें
  • फिर एलआईसी आईपीओ सेलेक्‍ट करें
  • अपना एलआईसी अप्‍लीकेशन नंबर डालें.
  • पैन की डिटेल भरकर सबमिट पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आईपीओ अलॉटमेंट स्‍टेटस दिखने लगेगा

KFin की वेबसाइट पर कैसे देखें

  • इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ris.kfintech.com/ipostatus/ipos.aspx जाएं
  • एलआईसी आईपीओ सेलेक्‍ट करें
  • अपना अप्‍लीकेशन नंबर, क्‍लाइंट आईडी और पैन दर्ज करें
  • कैप्‍चा डालकर सबमिट पर क्लिक करें
  • क्लि करते ही आपका शेयर अलॉटमेंट स्‍टेटस दिखने लगेगा

नहीं मिलने पर वापस होंगे पैसे

निवेशकों के मन में यह सवाल उठा रहा है कि उन्हें अगर आईपीओ अलॉट नहीं हुआ तो उनके लगाए पैसा का क्या होगा? ऐसे में निवेशको डरने की जरूरत नहीं है। अगर आईपीओ निवेशक को अलॉट नहीं हुआ तो उनके खाते में पैसे खुद आ जाएंगे,इसके लिए उन्हें कुछ करने की जरूरत नहीं है। पैसा 13 मई से खाते में वापस आना शुरू हो जाएगा। अगर आपको शेयरों का आवंटन किया गया है तो आपके डीमैट खाते में 16 मई तक अलॉट किए गए शेयर दिखने लगेंगे। वहीं, 17 मई को एलआईसी भी शेयर बाजार में लिस्‍ट हो जाएगी।

ये पढ़ें:  Stock Market लाल निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स ने 589 अंक का लगाया गोता, निफ्टी 169 अंक नीचे खुला, बैंकिंग शेयर्स सबसे ज्यादा गिरावट

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR