Tuesday, December 24, 2024
Tuesday, December 24, 2024
HomeBusinessफर्स्ट मेरिडियन बिजनेस का आ रहा है आईपीओ, सेबी के पार पेपर...

फर्स्ट मेरिडियन बिजनेस का आ रहा है आईपीओ, सेबी के पार पेपर किए जाम, 750 करोड़ के शेयर होंगे OFS

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

फर्स्ट मेरिडियन बिजनेस सर्विसेज लिमिटेड (FirstMeridian Business Services) ने अपना आईपीओ (Coming IPO) शेयर बाजार में उतारने की घोषणा की है। आईपीओ लाने के लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है। ड्राफ्ट पेपर से मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी आईपीओ से 800 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है। फर्स्ट मेरिडियन बिजनेस सर्विसेज लिमिटेड एक स्टाफिंग कंपनी है।

750 करोड़ रुपये के शेयर होंगे OFS

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, फर्स्ट मेरिडियन कंपनी आईपीओ के तहत 50 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी। इसके अलावा  750 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से किये जाएंगे,जोकि कंपनी के प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों के शेयर हैं। कंपनी ओएफएस के एक हिस्से के रूप में प्रमोटर मैनपावर सॉल्यूशंस लिमिटेड के 665 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेगी। वहीं, मौजूदा  शेयरधारक न्यू लेन ट्रेडिंग LLP 45 करोड़ रुपये और Seedthree ट्रेडिंग LLP 40 करोड़ रुपये के शेयरों को बेचेंगे।

यहां होगा आईपीओ फंड का इस्तेमाल

फर्स्ट मेरिडियन बिजनेस सर्विसेज लिमिटेड आईपीओ से मिलने वाली राशि (फंड) का उपयोग कर्ज के भुगतान के लिए व सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। बुक रनिंग लीड मैनेजर जेएम फाइनेंशियल, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज और आईआईएफएल सिक्योरिटीज हैं।

कंपनी का काम और आर्थिक स्थिति

साल 2018 में इनकॉर्पोरेट फर्स्ट मेरिडियन कंपनी जनरल स्टाफिंग और एलाइड सर्विसेज सहित कई सेवाएं उपलब्ध कराती है। इसके अलावा, बैंगलोर स्थित यह कंपनी परमानेंट रिक्रुटमेंट, रिक्रुटमेंट प्रोसेस आउटसोर्सिंग, फार्मास्युटिकल, हेल्थकेयर स्टाफिंग, फैसिलिटी मैनेजमेंट जैसी अन्य HR सर्विसेज देती है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 में ऑपरेशन्स से में 2,110 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त किया था।

ये पढ़ें:  Stock Market लाल निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स ने 589 अंक का लगाया गोता, निफ्टी 169 अंक नीचे खुला, बैंकिंग शेयर्स सबसे ज्यादा गिरावट

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR