Share Market
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार शेयर बाजारस (Share Market) से निवेशकों राहत मिली है। आज बाजार में सुबह सेशन में जोरदार उछाल देखने को मिली है और हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की है। शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 420 अंकों की तेजी के साथ 53,360 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 150 अंक ऊपर 15960 पर ट्रेंड कर रही है। सुबह सबसे ज्यादा तेजी आटो, मेटल, फार्मा और बैंकिंग शेयरों में दिखाई दे रही है। है।
आई सेंसेक्स के 28 शेयर में तेजी
आज के ट्रेडिंग सेशन में 1486 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है और 397 शेयरों में बिकवाली का माहौल है और इसके अलावा 72 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। NSE पर सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।
सभी इंडेक्स हरे निशान में
निफ्टी पर मेटल और रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी की तेजी है। वहीं बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 1 प्रतिशत मजबूत हुए हैं। आटो, एफएमसीजी व आईटी इंडेक्स में 1-1 फीसदी की ज्यादा तेजी है। वहीं, फार्मा इंडेक्स करीब 2 फीसदी की तेजी है।
निफ्टी के टॉप लूजर्स
50 शेयर्स वाली निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में Bharti Airtel,NTPC,TCS,SBI life और Kotak Bank के शेयर्स हैं। टॉप गेनर्स में Tata Motors, Sun Pharma, Adani Ports, Eicher Motors और Hero MotoCorp शामिल हैं।
कल गिरावट पर बंद हुआ शेयर बाजार
इससे पहले कल बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 1,158.08 अंक के नुकसान के साथ 52,930.31 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 359.10 अंक के नुकसान के साथ 15,808 अंक पर कारोबार खत्म किया।
ये पढ़ें: कच्चे तेल के बढ़े भाव के बीच पेट्रोल डीजल के नए रेट्स जारी, जानें क्या है आपके शहर में दाम