Thursday, November 28, 2024
Thursday, November 28, 2024
HomeTop Newsवैश्विक स्तर पर बढ़ी ब्याजों दरों ने FPI को प्रभावित किया, मई...

वैश्विक स्तर पर बढ़ी ब्याजों दरों ने FPI को प्रभावित किया, मई से अब तक निकाले बाजार से 25,200 करोड़ रुपये

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,New Delhi: Foreign Investors Equity Market: वैश्विक स्तर व भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी का प्रभाव विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) साफ तौर पर दिखाई पड़ा रहा है। आलम यह है  कि शेयर बाजार से FPI की बिकवाली का दौरा भी जारी है और मई के पहले 15 दिनों में विदेशी निवेशकों ने घरेलू बाजार से से 25,200 करोड़ रुपये की निकासी की है। वहीं, विदेशी बाजार से जुड़े एक्सपर्ट का मनाना है कि बाजार से पीएफआई की निकासी आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी।

लगातार सात महीने से जारी बिकवाली

डिपॉजिटरी आंकड़ों से मिली जानकारी के मुताबिक, दो से 13 मई के दौरान एफपीआई ने शेयर बाजार से करीब 25,216 करोड़ रुपये निकाले हैं। ज्ञात हो कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक अप्रैल, 2022 तक लगातार सात माह बिकवाल रहे।  इस दौरान उन्होंने शेयरों से 1.65 लाख करोड़ रुपये की निकासी की है।

एक्सपर्ट्स ने बताई निकासी की वजह

बाजार से जुड़े एक विशेषज्ञ का कहना है कि आगामी सप्ताहों में भी एफपीआई की निकासी जारी रहेगी। कच्चे तेल की ऊंची कीमतों, हाई इन्फ्लेशन, सख्त मॉनिटरी पॉलिसी के चलते शेयर बाजार में इसका असर पड़ा रहा है। इस वजह से भविष्य में भी एफपीआई का रुख उतार-चढ़ाव वाला रहेगा।

पढ़ें:  कच्चे तेल के बढ़े भाव के बीच पेट्रोल डीजल के नए रेट्स जारी, जानें क्या है आपके शहर में दाम

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR