Stock Exchange Update
इंडिया न्यूज,New Delhi: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार हल्की तेजी के साथ कारोबारी की शुरुआत की। सुबह सेशन में दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की खरीदारी देखने को मिली रही है। सेंसेक्स में 78.13 अंक (0.15 फीसदी) हल्की की तेजी के साथ 52871.75 के लेवल पर खुला। वहीं, इसके अलावा निफ्टी 14.10 अंक ( 0.09 फीसदी) मामूली बढ़त पर 15796.30 पर खुला। खबर लिखे जाने तक बाजार में मेटल और बैंक शेयरों अच्छा कारोबार कर रहे हैं।
सेंसेक्स के 28 शेयर बढ़त पर
आज के ट्रेडिंग सेशन में 1604 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है तो वहीं 572 शेयरों में बिकवाली का दौर आए हैें।105 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 30 शेयर्स आधारित वाले सेंसेक्स के आज 28 शेयर हरे निशान पर हैं,जबकि 2 शेयर लाल निशान पर हैं। फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
निफ्टी के टॉप गेनर्स
सोमवार को बाजार से सुबह सेशन में निफ्टी के टॉप गेनर्स की लिस्ट मे Eicher Motors, JSW Steel, Maruti, Titan और Tata Stell रहे। जबकि टॉप लूजर्स में Ultratech Cement, Shree Cement, Tech mahindra, NTPC और Dr Reddy हैं।