Thursday, November 28, 2024
Thursday, November 28, 2024
HomeBusinessStock Market Update: सेंसेक्स 180 अंक बढ़त के साथ 52973 पर बंद,...

Stock Market Update: सेंसेक्स 180 अंक बढ़त के साथ 52973 पर बंद, निफ्टी 15000 हजार के पार, इन शेयर्स ने किया अच्छा कारोबार

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, New Delhi: Stock Market Update: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार दिन की शुरुआत को बरकारर रखते हुए हरे निशान पर कारोबार खत्म किया। यानी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। आज ट्रेडिंग सेशन में अच्छी खरीदारी देखने को मिली,जिसकी वजह से दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। आज शाम के समय सेंसेक्स में 180.22 अंक या 0.34 फीसदी की तेजी देखने को मिली और ये इंडेक्स 52,973.84 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 60.10 अंक या 0.38 फीसदी के साथ 15,842.30 पर कारोबार खत्म किया। सबसे ज्यादा बढ़त आज ऑटो, बैंक और मेटल शेयरों में दिखी।

सेंसेक्स 19 शेयर हरे निशान पर हुए बंद

SENSEX

आज के ट्रेडिंग सेशन में 2180 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और 1138 शेयरों में बिकवाली का दौर रहा और 172 शेयरों में कोई बदलाव नही हुआ। इसके अलावा 30 शेयस वाले सेंसेक्स के 19 शेयर हरे निशान पर बंद हुई। शेष 11 शेयर्स में गिरावट रही। निफ्टी पर ऑटो इंडेक्स 2.5 फीसदी के करीब मजबूत हुआ है। बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स भी करीब 1.5 फीसदी मजबूत हुए हैं। मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है। हालांकि आज आईटी, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स मे गिरावट देखने को मिली। वहीं, रियल्टी इंडेक्स में 2.5 फीसदी की तेजी के साथ हैवीवेट शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।

यह हैं निफ्टी के टॉप गेनर्स

निफ्टी के टॉप गेनर्स की लिस्ट में Ultratech Cement, Shree Cement, Asian Paints और ITC रहे। जबकि टॉप लूजर्स में Amber Ent, DCM shriram, Aditya Birla sun life  और Affle India शामिल रहे। सबसे ज्यादा गिरावट Amber Ent 20 फीसदी को देखने को मिली।

शुक्रवार को नीचे स्तर पर बंद हुआ था बाजार

इससे पहले पिछले सप्ताह शुक्रवार को बाजार नीचे जा कर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 136.69 अंक (0.26 फीसदी) गिरकर 52,793.62 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 25.85 अंक के नुकसान के साथ 15,782.15 अंक पर बंद हुआ था।

इसको भी पढ़ें:-

एक महीने अंदर SBI ने दूसरी बार MCLR में 0.1 फीसदी का इजाफा, जानें नई दरें कब से होंगी लागू

ये पढ़ें:  होल्सिम लिमिटेड से हटकर अब अडानी ग्रुप में वियल होगी अंबुजा सीमेंट्स व एसीसी, 10.5 अरब डॉलर की हुई डील, जानें पूरी डिटेल

ये पढ़ें: दिल्ली एनसीआर सहित कई शहरों में बढ़े CNG दाम, नई दरें आज से लागू, जानें अब नई कीमतें

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR