Tuesday, December 24, 2024
Tuesday, December 24, 2024
HomeBusinessDelhivery आईपीओ का 19 मई को हो सकता है शेयर अलॉटमेंट, जानिए...

Delhivery आईपीओ का 19 मई को हो सकता है शेयर अलॉटमेंट, जानिए कैसे चेक करते हैं अलॉटमेंट

- Advertisement -

Delhivery IPO Share Allotment

इंडिया न्यूज,New Delhi: भारत की लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Delhivery का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के बाद 19 मई को शेयर अलॉटमेंट होने की उम्मीद लगाई जा रही है,जबकि 23 मई को शेयर बाजार के बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने के कायास लगे जा रहे हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से मिली जानकारी के मुताबिक इस इश्यू को 6.25 करोड़ शेयरों के मुकाबले 10.17 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं। कंपनी ने आईपीओ का प्रासइ बैंड 462-487 रुपये प्रति शेयर का तय किया था।

आखिरी दिन हुआ 1.63 गुना सब्सक्रिप्शन

Delhivery के आईपीओ का साइज 5,235 करोड़ रुपया का था। इश्यू के आखिरी दिन इस आईपीओ को 1.63 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। हालांकि इस शुरुआत उतनी अच्छी नहीं जितनी उम्मीद की जा रही थी। लेकिन आईबी इनवेस्टर्स के सब्सक्रिप्शन के सहारे यह इश्यू 1.63 गुना सब्सक्राइब हो गया।

20 मई से आएंगे खाते में पैसे 

RHP के अनुसार, ASBA अकाउंट से रिफंड की शुरुआत 20 मई को होगी। 23 मई को इक्विटी शेयरों आवंटियों के डीमैट अकाउंट्स में जमा किया जाएगा। अगर आपने इस आईपीओ में अपना पैसा लगाया है तो Link Intime India Private Limited या NSE की वेबसाइट पर 19 मई को शेयर अलॉटमेंट स्टेटस को देख सकते हैं। चलिए आपको स्टेप वाइज स्टेप बताते हैं कि कैसे अपने आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस चेक करें।

अगर आप Link Intime India पर चेक करने जा रहे हैं तो आपको यह विधि अपनानी होगी

  • सबसे पहले  आपको https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html को खुलना होगा।
  • इस पेज पर पहुंचने के बाद Delhivery –IPO सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन नंबर या डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी या पैन डालें।
  • कैप्चा भरकर सबमिट करें।
  • उसके बात आपको शेयर अलॉटमेंट की जानकारी समाने आ जाएगी।

बीएसई की वेबसाइट अलॉटमेंट चेक करने का तरीका

  • सबसे पहले इस वेबसाइट को खोलें https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
  • इक्विटी चुनें और ड्राप डाउन मेन्यू में से आईपीओ चुनें
  • एप्लीकेशन नंबर और पैन भरें
  • I am not a Robot’ पर क्लिक करें.
  • सर्च टैब पर क्लिक कर स्टेटस डिटेल्स देख सकते हैं।

इसको भी पढ़ें:

बच्चे महामारी से ज्यादा सुरक्षित हों BE ने कमी की कॉर्बेवैक्स कीमत, अब देने होंगे इतने रुपये

ये पढ़ें:  होल्सिम लिमिटेड से हटकर अब अडानी ग्रुप में वियल होगी अंबुजा सीमेंट्स व एसीसी, 10.5 अरब डॉलर की हुई डील, जानें पूरी डिटेल

ये पढ़ें: दिल्ली एनसीआर सहित कई शहरों में बढ़े CNG दाम, नई दरें आज से लागू, जानें अब नई कीमतें

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR