इंडिया न्यूज,New Delhi: Stock Market Boom: भारतीय शेयर बाजार में देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के शामिल होने से बाजार को जोरदार बूस्टर मिला है। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार तेजी लेते हुए हरे निशान पर कारोबार समाप्त किया है। आज सेंसेक्स 1344.63 अंक यानी कि 2.54 फीसदी की तेजी देखने को मिली और ये इंडेक्स 54,318.47 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 में भी जोरदार बढ़त रही है। यह 400 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 16250 के पार बंद हुआ। सेंसेक्स में टाटा स्टील, रिलायंस, ITC, विप्रो और ICICI बैंक में सबसे ज्यादा तेजी रही।
सेंसेक्स के सभी शेयर रहे बढ़त पर
आज के ट्रेडिंग सेशन में 2,627 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है,जबकि 715 शेयरों में बिकवाली का दौर रहा है। इसके अलावा 120 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 30 शेयरों ने आज हरे निशान यानी बढ़त पर बंद हुये। लार्जकैप शेयरों में भी जोरदार तेजी रही है। टॉप गेनर्स की बात करें तो TATASTEEL में 8फीसदी, ITC में 4फीसदी, WIPRO में 4फीसदी, ICICIBANK में फीसदी, BAJFINANCE में 3.5फीसदी, TITAN में 3फीसदी, AXISBANK में 2.61फीसदी और SBI में 2.5फीसदी की तेजी रही।
1 दिन में निवेशक ने कमाए 11.5 लाख करोड़ रु.
काफी समय बाद आज शेयर बाजार में निवेशकों चहेरे खिले। आज भर में ही निवेशकों ने बाजार से 11.5 लाख करोड़ रुपये कमा लिए। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 11.5 लाख करोड़ बढ़ गया है। सोमवार को बाजार बंद होने पर बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 2,43,49,924 करोड़ था. जो अब बढ़कर 2,55,08,095.62 करोड़ पर पहुंच गया है।
ये पढ़ें: दिल्ली एनसीआर सहित कई शहरों में बढ़े CNG दाम, नई दरें आज से लागू, जानें अब नई कीमतें