Thursday, November 28, 2024
Thursday, November 28, 2024
HomeBusinessStock Market: मजबूती के साथ बाजार बंद, सेंसेक्स 1534 अंक की बढ़त...

Stock Market: मजबूती के साथ बाजार बंद, सेंसेक्स 1534 अंक की बढ़त के साथ 54326 पर बंद, निफ्टी 456 अंक उछला

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, New Delhi: Stock Market: हफ्ते कारोबारी के आखिर दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। कल की तुलना में आज बाजार में मिले जुले ग्लोबल संकेतों की वजह से पूरे दिन जोरदार रिकवरी देखने को मिली। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल दिखाई दी। सेंसेक्स 1534.16 अंक या 2.91 फीसदी की बढ़त के साथ 54,326.39 पर कारोबार खत्म किया तो वहीं, निफ्टी 50  456.75 अंक या 2.89 फीसदी की बढ़त रही और यह इंडेक्स 16,266.15 के लेवल पर बंद हुआ

सेंसेक्स के सभी शेयर बढ़त पर बंद

शाम के कारोबार में 30 शेयर वाले सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों हरे निशान पर बंद हुए। आज के टॉप गेनर्स में DRREDDY, RELIANCE, NESTLEIND, TATASTEEL, LT, AXISBANK, INDUSINDBK और SUNPHARMA रहे। जबकि गिरावट वाले शेयर में श्री सीमेंट्स और यूपीएल शामिल रहे।

सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त

आज बाजार के अंत में निफ्टी 50 के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार खत्म किया है। सबसे ज्यादा बढ़त ऑटो, मेटल और रियल्टी सेक्टर देखी गई। इन सेक्टरों में 3 फीसदी की बढ़त रही। इसके अलावा बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, मीडिया, फार्मा, PSU बैंक और प्राइवेट बैंक 2 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ,जबकि FMCG और IT इंडेक्स में 1 फीसदी से  ज्यादा की बढ़त रही।

गुरुवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार

इससे पहले बीते गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,416.30 अंक यानी 2.61 फीसदी की गिरावट के साथ 52,792.23 के स्तर पर बंद हुआ था,जबकि वहीं निफ्टी 430.90 अंक यानी 2.65 फीसदी टूटकर 15,809.40  के स्तर पर बंद हुआ था।

इसको भी पढ़ें:

उबर ने देशभर में बढ़ाया किराया, कीमतों की वृद्धि से ड्राइवरों को होगा फायदा

ये पढ़ें: LPG Cylinder Price Hike पेट्रोल डीजल के स्थिर दामों के बीच बढ़े एलपीजी सिलेंडर भाव, अब 14.2 kg LPG सिलेंडर के लिए देने होंगे इतने रुपये

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR