Stock Market Today
इंडिया न्यूज,New Delhi: ग्लोबल बाजारों से मिले जुले संकेतों के बीच हफ्ते कारोबारी के पहले दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ शुरुआत की है। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स 30और निफ्टी 50 उछाल के साथ खुले हैं,जिसका प्रभाव बाजार में दिखाई दिया है और हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में 188.99 अंक यानी कि 0.53 फीसदी की तेजी देखने को मिली और ये इंडेक्स 54615.38 के लेवल पर खुला,जबकि निफ्टी 77.80 अंक यानी कि 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 16344 के लेवल पर खुला है। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सबसे बढ़त ऑटो और PSU बैंक के शेयर में दिख रही है,जबकि आज सबसे बुरे बैंक और फाइनेंशियल सर्विस शेयर में है।
आज सेंसेक्स के 26 शेयर बढ़त पर
आज सेंसेक्स के 30 शेयर में से सुबह के समय 26 शेयर हरे निशान पर हैं। शेष 4 लाल निशान पर खुले हैंं। आज के ट्रेडिंग सेशन में 1563 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है तो वहीं 531 शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिल रहा है,जबकि 98 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है। बाजार की शुरुआत में मेटल इंडेक्स 6 फीसदी की गिरावट आई है। इसके उलट आटो इंडेक्स में 2 फीसदी बढ़त पर है। बैंक, फाइनेंशियल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में हैं। वहीं, एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स लाल निशान में हैं। आज के टॉप गेनर्स में MARUTI, M&M, ASIANPAINT, TITAN, KOTAKBANK और ICICIBANK शामिल हैं।
बीते शुक्रवार को यह रहा बाजार का हाल
इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में शुक्रवार को शेयर बाजार काफी तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 1534.16 अंक या 2.91 फीसदी की बढ़त के साथ 54,326.39 पर बंद हुआ था। इसके अलावा निफ्टी 456.75 अंक या 2.89 फीसदी की बढ़त रही और यह इंडेक्स 16,266.15 के लेवल पर बंद हुआ।
इसको भी पढ़ें:
ये पढ़ें: …महंगाई डायन खाए जात है! CNG की कीमतों फिर हुआ इजाफा, 1KG पर चुकानें होंगे इतने रुपये