Stock Market Condition
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार समाप्त किया है। आज पूरे दिन बाजार में उतार चढ़ाव का दौरा दिखाई दिया और शाम आते आते लाल निशान पर बंद हुआ। इतना ही निफ्टी 50 अपने ऊपर के स्तर से नीचे आकर बंद हुआ। सेंसेंक्स 236.00 अंक 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 54,052.61 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 89.50 अंक 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 16,125.20 पर कारोबार को समाप्त किया। इससे पहले आज सुबह बाजार ने हल्की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी।
सेंसेक्स के आधे शेयर में रही गिरावट
30 शेयर आधारित वाले सेंसेक्स के 15 शेयरों में गिरावट रही,जबकि 15 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। आज शाम ट्रेडिंग सेशन में 1005 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली,जबकि 2220 शेयरों में बिकवाली हावी रही। वहीं, 121 शेयर पूरे दिन स्थिर बने रहे यानी कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ। आज के कारोबार में बैंक व फाइनेंशियल इंडेक्स निफ्टी पर फ्लैट बंद हुए। एफएमसीजी, आईटी, मेटल शेयरों में भी भारी दबाव रहा, जबकि . फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान पर कारोबार को खत्म किया। हालांकि बाजार में हैवी शेयरों को मिला जुला रिएक्शन देखने को मिला।
शेयर बाजार के टॉप गेनर्स
कारोबार खत्म होने पर आज शेयर बाजार में टॉप गेनर्स की लिस्ट में DRREDDY, HDFC, HDFCBANK और KOTAKBANK रहे हैं. जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में TECHM, HINDUNILVR, HCLTECH, NTPC और TATASTEEL कंपनियां शामिल रहीं।
कल गिरावट पर बंद हुआ था बाजार
इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। सोमवार शाम बाजार का सेंसेक्स 37.78 अंक या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 54,288.61 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 51.45 अंक या 0.32 फीसदी की गिरावट के लेते हुए 16,214.70 पर बंद हुआ।
इसको भी पढ़ें:
Stock Market Today: बाजार में आई हल्की रौनक, सेंसेक्स 73 अंक पर खुला, 16000 पार निफ्टी
ये पढ़ें: उत्पाद शुल्क कटौती के बाद पेट्रोल डीजल की नई कीमतें जारी, विभिन्न शहरों में इतने पर आया तेल