इंडिया न्यूज,नई दिल्ली, Triumph Tiger 1200: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने मंगलवार को अपनी नई एडवेंचर बाइक टाइगर 1200 को घरेलू बाजार में उतार दिया है। इस लॉंचिंग में खास बात यह है कि कंपनी ने Tiger 1200 को बाइक राइडर के लिए चार वैरिएंट में पेश किया है, जिसमें जीटी प्रो और रैली प्रो, जीटी एक्सप्लोरर और रैली एक्सप्लोरर शामिल हैं। कंपनी ने टाइगर 1200 की शुरुआती कीमत 19.19 लाख रुपये रखी है,लेकिन इस बाइक के हर वैरिएंट की कीमत अलग-अलग है।
THE ALL-NEW #TIGER1200 RANGE
Over 25kg lighter, new class leading capability and handling, unbeatable T-Plane triple character, and world-conquering comfort. Welcome to the ultimate adventure ride.
All-New Tiger 1200 range is priced from INR 19,19,000 Ex Showroom Pan India. pic.twitter.com/t5CaplUaop
— TriumphIndiaOfficial (@IndiaTriumph) May 24, 2022
शुरुआती रेंज यह
The #NewTiger1200 is priced from ₹ 19,19,000 Ex Showroom*.
• Tiger 1200 GT Pro – ₹ 19,19,000*
• Tiger 1200 GT Explorer – ₹ 20,69,000*
• Tiger 1200 Rally Pro – ₹ 20,19,000*
• Tiger 1200 Rally Explorer – ₹ 21,69,000**All prices Ex Showroom Pan India#ForTheRide pic.twitter.com/k3cLnavI89
— TriumphIndiaOfficial (@IndiaTriumph) May 24, 2022
अगर कंपनी की नई एडवेंचर बाइक टाइगर 1200 के चार वैरिएंट की कीमत की बात करें तो टाइगर 1200 जीटी प्रो की एक्सशोरूम प्राइस – 19,19,000 रुपए रखी है,जोकि यह इसकी शुरुआती कीमत है,जबकि टाइगर 1200 जीटी एक्सप्लोरर की एक्सशोरूम प्राइस कंपनी ने 20,69,000 रुपये, टाइगर 1200 रैली प्रो की एक्सशोरुम कीमत 20,19,000 रुपये और टाइगर 1200 रैली एक्सप्लोरर की एक्सशोरूम कीमत 21,69,000 रुपये तय की गई है।
हर वैरिएंट में है कुछ खास बात
कंपनी ने नए ट्रायम्फ टाइगर 1200 के जीटी वर्ज़न में ज्यादा रोड-फोकस्ड किया है। इसमें 19/18-इंच का अलॉय-व्हील सेटअप के साथ 7.9-इंच का सस्पेंशन ट्रैवल लगा है। रैली वैरिएंट में स्पोक व्हील्स के साथ 21/18-इंच का सेटअप और 8.7 इंच का सस्पेंशन ट्रैवल मिलेगा। इसके अलावा जीटी और रैली ट्रिम्स के एक्सप्लोरर वैरिएंट मे 30 लीटर वाला बड़ा फ्यूल टैंक है। वहीं, प्रो वेरिएंट में 20 लीटर वाला ईंधन टैंक लगा हुआ है।
टाइगर 1200 का फीचर्स
कंपनी ने टाइगर 1200 को दामदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इस बाइक में में एक ब्लाइंड स्पॉट रडार, ऑफ-रोड और ऑफ-रोड प्रो सहित पूरी तरह से कस्टमाइजेबल राइडर मोड, एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, हीटेड ग्रिप्स, शोआ सेमी एक्टिव सस्पेंशन के फीचर्स से लैस है।
1600cc का पॉवरफुल इंजन
टाइगर 1200 का इंजन भारी पॉवरफुल है। इसको कंपनी ने 160cc के साथ T-प्लेन इंजन में उतारा है, जोकि 148 bhp और 130 Nm का टार्क जनरेट करता है। इसके अलावा बाइक में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगे हुए हैं। इसके सारे वैरिएंट में बाइ-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर लगा हुआ है।
इन बाइकों से मिलेगी टक्कर
नई ट्रायम्फ टाइगर 1200 के चारों वैरिएंट बाइक का मुकाबला देश में पहले से बाजार में मौजूद BMW GS 1250, Honda Africa Twin और the Ducati Multistrada V4 से होगा।
इसको भी पढ़ें:
हॉस्पिटैलिटी कंपनी OYO सिंतबर में ला सकती आईपीओ, आवदेन पत्र अपडेट के लिए सेबी से किया निवेदन
ये पढ़ें: उत्पाद शुल्क कटौती के बाद पेट्रोल डीजल की नई कीमतें जारी, विभिन्न शहरों में इतने पर आया तेल