Thursday, November 28, 2024
Thursday, November 28, 2024
HomeBusinessStock Market: तेजी पर खुला बाजार, सेंसेक्स 287 अंक चढ़ा, 16000 पार...

Stock Market: तेजी पर खुला बाजार, सेंसेक्स 287 अंक चढ़ा, 16000 पार NIFTY, बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स टॉप गेनर्स

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली, Stock Market: ग्लोबल बाजारों के मिले जुले संकेतों के बीच हफ्ते कारोबारी के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में फिर तेजी आई है। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी उछाल लेते हुए हरे निशान पर खुले हैं और इनमें खरीदारी देखने को मिल रही है। आज सुबह सेंसेक्स 287.85 अंक या 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 54340.46 पर खुला। वहीं, निफ्टी 88.70 अंक या 0.55 फीसदी की तेजी देखने को मिली और ये इ़ंडेक्स 16213.90 के लेवल पर खुला। फिलहाल, बाजार ने अपनी सारी बढ़त खो दी है। सेंसेक्स और निफ्टी फ्लैट पर कारोबार कर रहे हैं।

22 शेयर सेंसेक्स के बढ़त पर 

बुधवार सुबह सेंसेक्स के 30 शेयर में से 22 हरे निशान पर दिखाई दे रहे हैं, जबकि 8 लाल निशान पर हैं। निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 1 फीसदी के करीब मजबूत हुए हैं,जबकि आईटी इंडेक्स में शुरुआती कारोबार में 1 फीसदी की गिरावट दिखाई दी है। वहीं, एफएमसीजी, आटो, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी बढ़त पर खुले हैं। हैवीवेट शेयरों में भी अच्छी स्थिति बनी हुई है। आज के ट्रेडिंग सेशन में 1178 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। 459 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली और 81 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।

निफ्टी के टॉप लूजर्स

आज सुबह निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में Asian Paints, Adani Ports, Tech Mahindra, JSW Steel और HCL Tech हैं, जबकि टॉप गेनर्स में IndusInd Bank, SBI Life, Nestle India ,HDFC Life  व SBIN शामिल हैं।

कल नीचे बंद हुआ था बाजार

इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। मंगलवार यानी कल सेंसेंक्स 236.00 अंक 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 54,052.61 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 89.50 अंक 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 16,125.20 पर कारोबार को समाप्त किया। हालांकि सुबह शेयर बाजार मैं मामूली बढ़त जरूर देखी गई थी।

इसको भी पढ़ें:

गेहूं के बाद अब सरकार की नजर चीनी निर्यात के प्रतिबंध पर, इन वजहों से सरकार उठाएगी कदम

ये पढ़ें: Stock Market Condition: गिरा बाजार, सेंसेक्स 236 अंक नीचे हुआ बंद, निफ्टी भी लुढ़का, एफएमसीजी, आईटी, मेटल शेयर में रहा भारी दबाव

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR