Tuesday, December 24, 2024
Tuesday, December 24, 2024
HomeBusinessE-Mudhra के आईपीओ 27 मई को रहा अलॉट, निवेशक ऐसे कर सकते...

E-Mudhra के आईपीओ 27 मई को रहा अलॉट, निवेशक ऐसे कर सकते हैं अलॉटमेंट चेक

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली, eMudhra IPO: E-Mudhra आईपीओ के शेयर का अलॉटमेंट 27 मई को रहा है। इसका आईपीओ निवेशकों के लिए 20 मई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जोकि 24 मई तक चला। इन चार दिनों में बाजार से कंपनी के आईपीओ को  निवेशक ने जबरदस्त रिपॉन्स दिया है। कंपनी इस आईपीओ के तहत बाजार से 412.79 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था। eMudhra के आईपीओ में जिन निवेशकों ने पैसा लगाया है, अगर उन्हें आईपीओ अलॉट हो जाता है तो 31 मई तक उन्हें डीमैट अकाउंट में शेयर आ जाएंगे और 1 जून 2022 को कंपनी के शेयर लिस्ट हो सकते हैं।

इतने करोड़ रुपए की जारी हुई थे फ्रेश शेयर

कंपनी इस आईपीओ के तहत 161 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए थे। वही, प्रमोटरों व मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 98.35 लाख शेयरों की बिक्री आफर-फॉर-सेल के तहत की गई थी। सब्सक्रिप्शन के दौरान कंपनी के आईपीओ में 1,13,64,784 शेयरों के मुकाबले 3,09,02,516 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। कुल इश्यू 2.72 गुना सब्सक्राइब हुआ। कैटेगिरीवाइज बात करें तो क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स वाला हिस्सा 4.05 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 2.61 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसके अलावा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को 1.28 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

अलॉटमेंट चेक करने का तरीका

ऐसे में जिन ऐसे में जिन निवेशकों ने इस आईपीओ में एप्लाई किया है, उन्हें अब इस आईपीओ के अलॉटमेंट का इंतजार है। इसी के मद्देनजर हम आपको बता रहे हैं कि अपना आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें।

KFin टेक प्राइवेट लिमिटेड वेबसाइट के माध्यम से ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • सबसे पहले KFintech लिंक पर लॉग इन करें — kprism.kfintech.com/ipostatus/;
  • अब, रेनबो चिल्ड्रेन मेडिकेयर आईपीओ चुनें।
  • एप्लिकेशन नंबर या DPID/क्लाइंट आईडी या PAN चुनें। (आइए एप्लिकेशन नंबर सेलेक्ट करते हैं)
  • यह हो जाने के बाद, अपना रेनबो चिल्ड्रेन मेडिकेयर आईपीओ एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको Captcha भरना है और अब, Submit बटन दबाएं।

बीएसई की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट

  • निवेशक स्टॉक एक्सचेंज बीएसई की वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • इक्विटी चुनें और ड्राप डाउन मेन्यू में से आईपीओ चुनें।
  • एप्लीकेशन नंबर और पैन भरें।
  • ‘I am not a Robot’ पर क्लिक करें।
  • सर्च टैब पर क्लिक कर स्टेटस डिटेल्स देख सकते हैं कि शेयर आपको अलॉट हुआ है या नहीं।

इसको भी पढ़ें:

Gold Prices Fall Today: सोना के भाव में आई हल्की गिरावट, चांदी में उछाल, जानें बाजार में कितना में रहा बिक

ये पढ़ें: Stock Market: तेजी पर खुला बाजार, सेंसेक्स 287 अंक चढ़ा, 16000 पार NIFTY, बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स टॉप गेनर्स

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR