Stock Market Down
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली: हफ्ते कारोबारी के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार ने लाल निशान पर क्लोजिंग की। इससे पहले सुबह बाजार ने बढ़त पर कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन लेकिन कुछ ही घंटों के बाद बिकवाली हावी हो गई और पूरे दिन उतार-चढ़ाव का दौरा जारी रहा और शाम गिरकर बंद हुआ। शाम को बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी आधे-आधे फीसदी नीचे जाकर बंद हुए। सेंसेक्स 303.35 अंक या 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 53,749.26 पर बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी 99.40 अंक या 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 16,025.80 पर कारोबार बंद हुआ। सबसे बुरा हाल आज आईटी और आटो इंडेक्स का रहा है।
सेंसेक्स के 18 शेयर लाल निशान पर बंद
आज शाम सेंसेक्स के 30 शेरयों में से 18 लाल निशान पर बंद हुए,जबकि 12 हरे निशान पर बंद हुए। शाम को निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 2.5 फीसदी और आटो इंडेक्स में 1 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में भी भारी बिकवाली देखने को मिली है। इसके उलट बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स अच्छा कारोबार किया। वहीं, बाजार के हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड रिएक्शन रहा है। आज के ट्रेडिंग सेशन में 696 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली तो वहीं 2548 शेयरों में बिकवाली का दौर रहा और 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
निफ्टी के टॉप गेनर्स
आज शाम निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स की लिस्ट में NTPC Ltd, Bharti Airtel, Britannia Ind और HDFC शामिल रहे। जबकि Asian Paints, Divi Lab, UPL Ltd,Tech और Mahindra टॉप लूजर्स रहे।
कल गिरावट पर बंद हुआ था बाजार
इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। मंगलवार यानी कल सेंसेंक्स 236.00 अंक 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 54,052.61 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 89.50 अंक 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 16,125.20 पर कारोबार को समाप्त किया। हालांकि सुबह शेयर बाजार मैं मामूली बढ़त जरूर देखी गई थी।
संबंधित खबरें:
ये पढ़ें: सरकार ने खाद्य तेल की कीमतों को थमाने के लिए उठाया यह कदम, जानिए क्या है कदम